0 इम्पिरियल ब्लू/डबल ब्लू व्हिस्की (1593 लीटर) कीमत करीब 22 लाख रुपयें के साथ 06 तस्कर गिरफ्तार
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान में रविवा को देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी चुनार के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट/ सर्विलांस व थाना चुनार पुलिस द्वारा संयुक्त रुप सें बिहारी ढ़ाबा चचेरी मोड़ थाना चुनार के पास से साहसिक बल का प्रयोग करतें हुयें घेराबन्दी कर डीसीएम व स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुल 06 व्यक्तियों को गिऱफ्तार किया गया। बरामद दोनों वाहनों सें कुल 177 पेटीयों में 3176 शीशी अवैध शराब इम्पिरियल ब्लू/डबल ब्लू व्हिस्की (1593 लीटर) जो हरियाणा प्रदेश में ब्रिकी करनें हेतु लिखित है, बरामद हुई। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है। उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर अपराध संख्या -262/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 /273 /419 /420 /467/ 468 / 471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त गणो मे वेद प्रकाश सैनी पुत्र प्रभुदयाल निवासी पटौदी थाना पटौदी जनपद गुडगांव हरियाणा, मनीष कुमार राय उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 प्रमोद राय मोहल्ला सुल्तानपुर थाना दानापुर जनपद पटना बिहार, अशोक कुमार गौड़ पुत्र स्व0 विक्रमा प्रसाद निवासी रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, बृजेश कुमार सिंह पुत्र रामअनुज सिंह निवासी लखनी बिगहां थाना दानापुर जनपद पटना बिहार, पारस नाथ गोड़ पुत्र स्व0 सुन्दर राम निवासी रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, रामवीर पुत्र स्व0 हवा सिंह निवासी दुवर्धन थाना बेरी जिला झझऱ हरियाणा शामिल है। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे
निरीक्षक वेद प्रकाश राय प्रभारी सर्विंलास सेल,
निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक चुनार आदि रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को नकद पुरस्कार 5000/ रुपया सें पुरस्कृत करनें की घोषणा की गयी।
निरीक्षक वेद प्रकाश राय प्रभारी सर्विंलास सेल,
निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक चुनार आदि रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को नकद पुरस्कार 5000/ रुपया सें पुरस्कृत करनें की घोषणा की गयी।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।