मड़िहान/मिर्ज़ापुर @ विन्ध्य न्यूज
मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरी गांव स्थित सिवान के पोखरे में कई दिनों से डेरा जमाए घूम रहा मगरमच्छ जिसमे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रीय वनाधिकारी सिरसी पप्पूराम को तालाब में मगरमच्छ की सूचना ग्रामीणों द्वारा कई बार दिया गया है । लेकिन उसका कोई प्रभाव नही पड़ा।अगर कोई अप्रिय घटना घट जाए तो उसका कौन जिम्मेदार होगा।
ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि यदि तालाब से मगरमच्छ नही पकड़ा गया तो आये दिन कोई न कोई घटना घट सकती है।
रैकरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आज महीनों से तालाब की तरफ जाने वाले लोग मगरमच्छ होने की चर्चा कर रहे हैं। जब सुन सान पता है तो मगरमच्छ तालाब से बाहर भी निकल कर घूमता है। ग्रामीणों द्वारा जाल भी लगवाकर पकड़वाने की कोशिश भी किया गया लेकिन पकड़ने में ना काम रहे। ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि मगरमच्छ इतना बड़ा है कि लोग देखकर डर के मारा वहां जाने में भी डरते हैं। कई बार लोगो को खदेड़ा भी था। अगर वन विभाग का यही रवैया रहा तो कोई दिन अप्रिय घटना हो सकता है जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है।