0 शासन की प्राथमिकताओं को प्राथमिकता पर लागू कराना उद्देश्य
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
नवागत आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल के0 एम0 राममोहन राव नेे गांधी जयंती को अपराह्न लगभग 05 बजे आयुक्त र्कैम्प कार्यालय पहुॅच मकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, अपर आयुक्त सुरेन्द्र बहादुर यादव, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त ओम प्रकाश पाण्डये, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी मडिहान विमल कमार दूबे के अलावा आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से नवागत कमिस्नर द्वारा परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर आयुक्त ने बताया कि शासन की प्राथमिकताओं को आम जनता तक पहुॅचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहाकि जन समस्याओं का निस्तारण यथा- सम्पूर्ण समाधान दिवस, आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायता का गुणवत्तापूर्ण व समयवद्ध तरीके से हो उनके द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा, ताकि जनता को न्याय मिल सके। मूलतः आन्ध्र प्रदेश के निवासी 1994 बैच के आई0ए0एस0 मण्लायुक्त इसके पूर्व बरेली, झांसी, एव आगरा मण्डल में मण्डलायुक्त रहे।
धूम धाम से मनाया गया गांधी जयन्ती
राष्ट्पिता महात्मां गाधी की 150 वीं जन्म दिवस आज पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल द्वारा कलेक्ट्रेट सहित गांधी घाट लोहिदी कला में जाकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा बाबूलाल जायसवाल इंटर कालेज के प्रांगण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नरेश चन्द्र श्रीवास्तव के मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति प्लास्टिक व थर्माकोल का प्रयोग न किये के लिये शपथ भी दिलया गयी। कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित समारोह में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, सहित कई कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा गांधी के जीवन के व्यक्त्वि के बारे में प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी ने आई हास्पिटल लोहदी कला, जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में जाकर मरीजों को फल भी वितरित किया गया।
नगर विधायक ने नवरात्र के तीसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी अनुराग पटेल विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेला में जिला प्रशासन के सहयोग जिला सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित नमामि गंगे, उ0प्र0 सरकार के उपलब्ध्यियों, जन कलयाणकारी योजनाओं व नीतियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी द्वारा देवी जी चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुये विधायक ने कहा कि सरकार के उपलब्ध्धियों व जन कल्याण कारी योजनाओं के लिय लगायी गयी यह प्रदर्शनी का महत्व इस मेले में महत्वपूर्ण हे। उन्होंने कहा कि महात्मागांधी जी गंगा के सफाई व उसके संरक्षण के लिये बहुत पहले ही अपने किताबों में उल्लेख कियां, यदि गंगा के जल का संरक्षण नहीं किया जाता हैं तो आगे चल पानी का बडा संकट खडा हो सकता हैं और आज वही सामने दिखाइ्रं पड रहा हैं । उनहोंनं कहा कि यदि गंगा को संरक्षिरत नहीं कियां गया तो आगे चलकर पानी के लिये महायुयद्ध हो सकता हैं। उनहोंने इस अवसर पर आयोजन जिला सूचना अधिकारी व उनके कार्यालय के सभी कर्म्चारियों तथा सभी कलाकारों को बधाईं दीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने मा0 विधायक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गयां। इसी क्रम में जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गयां। इस अवसर पर लोक गायिका उषा गुप्ता के द्वारा देवी, गीत, ’’ मइया ढूले चरन झुलनवा पवनवा चरन झुलावे न…. कई देवी गीत व लोकगीत तथा सूफी गीत’’ दमादम मस्त कलन्दर सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कियां। इसी क्रम में श्ज्ञिवलाल गुप्ता लोक गायक, विद्यासागर प्रेमी, खोखा मिर्जापुरी, जटाश्ंकर आदि लोगों ने गीत सुनायां।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 7355757272 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।