क्राइम कंट्रोल

चोरी के छ मोबाइल और नशीला पदार्थ के साथ जहरखुरान गिरफ्तार

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज 
बुधवार को उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव उपनिरीक्ष शिवनाथ सिंह मय हमराह कांस्टेबल साहब लाल यादव के द्वारा रेलवे स्टेशन चोपन पर चेकिंग की जा रही थी। दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन चोपन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 के दक्षिणी छोर  पर बनी रोलिंग परीक्षण रूम के दरवाजे के पास एक शातिर किस्म का अपराधी जिसका नाम अविनाश कुमार उर्फ गोलू पुत्र स्व0 महेन्द्र प्रसाद निवासी वार्ड नं0 8 दर्जी मार्किट रेनुकूट थाना पिपरी जिला सोनभद्र उम्र 22 वर्ष है। जिसके पास से 160 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी के 6 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कंपनियों के कीमती लगभग 52000/-रुपये का बरामद हुआ।  इनको मंगलवार को रात दस बजे पर गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी उदय शंकर कुशवाहा पकडे गये अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त  को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 7355757272 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!