विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
परिवार सहित मिर्जापुर से हमीरपुर जाने के लिए मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पहुची महिला के पेट मे अचानक दर्द शुरू हो गया। जानकारी मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी उदयशंकर कुशवाहा अपनी टीम के साथ पहुचे तो पता चला कि महिला प्रसव पीडि़त हैै। उन्होने दरियादिली दिखाई और चार महिलाओ को लगा दिया। सकुशल प्लेटफार्म पर ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। तत्पश्चात उसे जिला अस्पताल मे शिफ्ट कराया गया। जीआरपी कैसे इस कदम की काफी प्रशंसा होगी रही है।
बताते है कि गुरूवार को विनोद कुमार केवट पुत्र आसाराम केवट निवासी चंदूपुर थाना व जिला हमीरपुर अपनी पत्नी रोशनी उम्र करीब 25 वर्ष व गांव के ही किशन पुत्र रज्जू व बालेंद्र पुत्र रज्जू के साथ मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से हमीरपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने प्लेटफार्म नंबर 3 पर आया था। बताते है कि अचानक रोशनी देवी के पेट में दर्द शुरू हुआ जिसकी सूचना प्लेटफार्म ड्यूटी कार्यरत पुलिसकर्मियों के माध्यम से थानाप्रभारी जीआरपी उदय शंकर कुशवाहा को सूचना।
मिली इस सूचना पर थानाप्रभारी द्वारा मय फोर्स के विनोद उपरोक्त से संपर्क कर के जानकारी प्राप्त किए तथा रेलवे चिकित्सक व डायल 102 पर सहायता एवं एंबुलेंस हेतु संपर्क किया गया की कुछ ही समय बाद उक्त महिला के पेट में पीड़ा ज्यादा होने लगी तथा उसके पति ने बताया कि साहब बच्चा (प्रसव) होने वाला है। तत्काल प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्री मुन्नी पासी पत्नी मन्नू पासी निवासी गहरवार , कल्लू देवी पत्नी हनुमान बिंद निवासी लखवा पूरा तथा कुलेसरा देवी पत्नी रामनाथ बिंद निवासी मझगावा थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर व सीमा देवी पत्नी सुभाष बिंद निवासी आवास विकास कॉलोनी बिंद बस्ती मिर्जापुर को मदद करने हेतु कहा इन महिलाओं द्वारा मदद की गई तथा प्लेटफार्म नंबर 3 पर ही उक्त महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया। तत्पश्चात डॉक्टर के आ जाने के बाद उसे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराकर अविलंब अग्रिम इलाज हेतु महिला जिला अस्पताल मिर्जापुर रवाना किया गया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 7355757272 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।