0 पंडालो मे आरती पूजन दर्शन के लिए उमड़ रही भारी भीड
विमलेश अग्रहरि (8299113438), मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
शारदीय नवरात्रि के पर्व पर नगर सहित पूरे जनपद मे दुर्गा पूजा उत्सव की धूम देखी जा रही है। नगर के घंटाघर, त्रि्रिमोहानी, लालडिग्गी, गणेशगंज, रमई पट्टी, पंसारी टोला, अनगढ रोड सहित जनपद के पडरी, मडिहान, चुनार आदि क्षेत्र मे मा का प्यारा दरबार सजा हुआ है। जहा भक्त आरती दर्शन पूजन कर खुद को कृतार्थ कर रहे है।
युवा शक्ति मंडल दुर्गा पूजा तेलियागंज मे हुई आरती
युवा शक्ति मंडल दुर्गा पूजा तेलियागंज के तत्वावधान मे आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल मे भक्तो की भारी भीड रही। यहा आरती पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। प्रमुख रूप से अध्यक्ष सत्यम गुप्ता, उपाध्यक्ष पुनीत मिश्रा, महामंत्री प्रिन्स केशरी, मेला प्रभारी चंद्र प्रकाश जायसवाल, राहुल साहू, सुधीर जायसवाल, आकाश जायसवाल, सौरभ, विकास आदि ने बताया कि विगत दो दशक से रहा दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
हवन पूजन के साथ हुआ नौ दिन व्रत का समापन
श्री दुर्गा पूजा महोत्सव एवं श्रंगार कमेटी आवास विकास कालोनी पंप नंबर दो के तत्वावधान मे नवमी तिथि के अवसर पर सोमवार को आयोजक द्वारा हवन पूजन के साथ नौ दिन व्रत का समापन किया गया। पुरोहित सृष्टि नारायण मिश्र ने पूजन हवन आदि कर आरती किया जिसमे सैकड़ो भक्त शामिल रहे। तत्पश्चात सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। देर रात तक मा के दर्शनार्थ भक्तो की भीड उमड़ी रही। महामंत्री चंदन यादव ने बताया कि सभी के सहयोग से यह 18 वे वर्ष आयोजन संपन्न हो रहा है। इस दौरान सभासद लवकुश प्रजापति, अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष चुन्नी लाल मौर्य, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महामंत्री चंदन यादव, कोषाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, मेला प्रभारी राजेश सोनकर, पंकज सेनी, रोहन मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
श्री दुर्गा पूजा नवयुवक समिति पंसारी टोला मे किया गया कन्या पूजन
श्री दुर्गा पूजा नवयुवक समिति पंसारी टोला के तत्वावधान मे सजाया गयी मा दुर्गा की जाकी देखने के लिए भारी भीड रही। यह पूछने हवन एवं आरती के उपरांत कमेटी के पदाधिकारी जो लगातार नौ दिन व्रत रखे हुए थे, ने पंडाल के पास ही कुमारी कन्या का पूजन कर उनका विधि विधान से पूजा अर्चना किया और भोजन ग्रहण कराने के बाद अपना दान पुण्य संपन्न कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दूर रात तक लोगो की भीड मामले की झांकी पंडाल देखने के लिए लगातार लगी रही। इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश कुमार सोनी, मंत्री गोपाल दास ऊमर, उपाध्यक्ष श्याम बाबू अग्रहरि, कोषाध्यक्ष रमेश केसरवानी, एवं पंडाल व्यवस्थापक सत्यनारायण दास ऊमर लगातार भक्तो को दर्शन पूजन की व्यवस्था बनाने मे लगे रहे।
छठे साल संगमोहाल रेलवे फाटक पर सजा पंडाल
नवयुवक कमेटी संगमोहाल रेलवे फाटक के तत्वावधान मे इस साल छठे साल दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया जहा भक्तो की भारी भीड दर्शन पूजन के लिए पहुंच रही है। गोपालदास जायसवाल और मनि गुप्ता ने बताया कि अब यह पूजा लगातार प्रतिवर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर बाबा मोदनवाल, ननकू मोदनवाल, सिद्धू गुरू, गोपालदास जायसवाल, मनि गुप्ता, मुन्ना मोदनवाल, रवि गुप्ता, हिमांशु साहू, राजेंद्र गुप्ता, सागर गुप्ता, सोनू शर्मा, सागर, शनि गुप्ता आदि व्यवस्था मे जुटे रहे।
कटरा कोतवाली पंडाल आकर्षक रहा
मा नवदुर्गा कमेटी कटरा कोतवाली की ओर से सजाया गया दुर्गा पंडाल आकर्षण का केंद्र रहा। अध्यक्ष टुनटुन साहू, चंदन साहू, दीपक साहू, बच्चा शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, मिट्टी जायसवाल, कमलेश जायसवाल, सोनू केसरवानी, रवि साहू आदि सहयोगरत रहे।
पडरी के दुर्गापूजा मे उमड़ी भीड, दूर दूर से पहुच रहे लोग
जय मा दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान मे पड़री बाजार में शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन माँ दुर्गा का मूर्ति स्थापना किया गया। दुर्गा पंडाल में उद्घोष व जयकारे से गुंजायमान रहा। क्षेत्र के कई किलोमीटर दूर से भक्त सुबह व शाम मा के आरती व जागरणों में शामिल होते आ रहे है। व्यवस्था मे लगे दुर्गा पूजा समिति के लोगो मे निगमेंद्र बहादुर सिंह, अशोक सिंह, पिंटू रस्तोगी, विनोद अग्रहरि, अश्विनी सिंह, मुन्ना रस्तोगी, विनोद रस्तोगी आदि अन्य लोग रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 7355757272 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।