0 शिक्षको के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ नही होने दूगा: संजय सिंह
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
संविलियन तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक की पदोन्नति के संबंध में अपनी बात रखने के लिए अध्यापकों का हुजूम रविवार को बरियाघाट स्थित बीएसए कार्यालय पर उमड़ पड़ा। शिक्षको का नेतृत्व कर रहे पहाडी ब्लाक क प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री सुभास तिवारी ने सैकडो लोगो के साथ हाथो मे मशाल लिए सभी शिक्षक संविलियन के संबंध में होने वाली समस्याओं से संबंधित नारे लगाते हुए नगर के वासलीगंज चौराहा, संकटमोचन, रामबाग, अस्पताल चौराहा होते कलेक्ट्रेट पहुचे।
इस दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि की पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति सन 2015 में की गई तथा उनके द्वारा उसी समय पदोन्नत वाले विद्यालयों पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया गया, परंतु आज तक उनका वेतन नहीं लगाया गया। पहले तो यह कह कर वेतन नहीं लगाया गया की मैटर कोर्ट में पेंडिंग है परंतु तत्कालीन जाएं कंचन वर्मा के द्वारा कोर्ट से केस वापस लेने के बावजूद भी अभी तक वेतन नहीं लगाया!
अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सभी अध्यापकों का सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं की यह लड़ाई आखरी दम तक लडूंगा और शिक्षको के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ नही होने दूगा। इस अवसर पर अखिलेश कुमार सिंह, श्रीकांत पाठक, इन्दू भूषण उपाध्याय, जय प्रकाश वर्मा, श्याम किशोर सिंह, रमेश कुमार सिंह, गोपाल केशरी, रवीन्द्र कुमार वर्मा, लवलेश दूबे, अटेवा मंडल अध्यक्षा श्रीमती अंजना सिंह, जिला अध्यक्ष शशांक सिंह,जिला अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ कंचन चौधरी,मांडलिक संगठन मंत्री/जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रभात श्रीवास्तव, खुशहाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह, जिला आईटी सेल प्रभारी राकेश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष मझवां सूर्यप्रकाश सिंह, जिला मंत्री गणेश, अभिलेख सिंह, कुँवर आकाश आदि सैकडो शिक्षक मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।