विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
सीबीएससी ईस्ट जोन हैण्डबाल चैम्पियनशिप 2019 का तीन दिवसीय आयोजन शुक्रवार को नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मे समारोह पूर्वक शुरू हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम, पर्यवेक्षक योगेश कुमार डायरेक्टर अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह के साथ ही प्रधानाचार्य कंचन श्रीवास्तव और शेख रजी की मौजूदगी मे अलग अलग रंगो के परिधान मे बैण्डबाजे और म्यूजिक के साथ बेहद आकर्षक मार्च पास्ट के उपरांत शपथ ग्रहण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो ने अतिथि देवो भव का लयबद्ध गीत प्रस्तुत कर किया। प्रधानाचार्य कंचन श्रीवास्तव ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि 2012 और 13 मे भी डैफोडिल्स हैण्डबाल टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।
डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने अतिथियो, पर्यवेक्षक, रेफरी, कोच तथा खिलाडियो का स्वागत किया। डीएम अनुराग पटेल ने सभी का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत करते हुए खेल भावना के साथ हैण्डबाल टूर्नामेंट मे प्रतिभाग करने की अपील की। तत्पश्चात प्रत्येक टीम के खिलाडियो से परिचय प्राप्त करने के उपरांत गुब्बारे छोडकर खेल के शुरूआत की घोषणा की।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह संयुक्त रूप से ने बताया कि प्रतियोगिता मे यूपी बिहार झारखण्ड की कुल 24 टीम प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता अण्डर- 19 और अण्डर- 17 बालक बालिका वर्ग मे अलग अलग आयोजित है। प्रतियोगिता के निष्पक्ष संचालन के लिए सीबीएससी की ओर से योगेश कुमार को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है। 13 रेफरी और 34 कोच की देखरेख मे प्रतियोगिता संपन्न होगी। मुख्य रेफरी हैण्डबाल के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय राय को बनाया गया है।
बताया कि समापन 13 अक्टूबर को समापन मैच के साथ सीबीएससी की रीजनल अधिकारी सुश्री श्वेता अरोड़ा के आतिथ्य मे होगा। स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने सभी अतिथियो और खिलाडियो के प्रति आभार जताया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।