0 मृतक की पत्नी मंजिला ने डीएम एसपी को पत्रक सौंपकर हत्यारोपियो को पुलिसिया संरक्षण का लगाया आरोप
विमलेश अग्रहरि/राजा भैया, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर गाव मे भाजपा नेता एवं समाजसेवी संतोष उर्फ गुड्डू चौबे मर्डर काण्ड ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को मृतक की पत्नी मंजूलता के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट पहुचे सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणो ने हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने और स्वच्छंद घूम रहे हत्यारोपियो के खिलाफ गैंगस्टर की माग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि हत्यारोपियो को पुलिसिया संरक्षण प्राप्त हो रहा है ऐसे मे परिवार के लोगो को जान माल का खतरा बना हुआ है।
बता दे कि बता दे कि गति 29 मार्च को गुड्डू चौबे की षड्यंत्र के तंत्र गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। आरोप लगाया गया है कि हत्या के बाद विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चार स्थानीय लोगो की गिरफ्तारी दिखाते हुए न्यायालय मे आरोप पत्र दाखिल कर मामले का इतिश्री कर दिया गया। मृतक की पत्नी ने प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन को सौंपे पत्रक मे कहाकि घटना के छ माह बाद भी घटना मे संलिप्त अन्य षड्यंत्रकारी इलाके मे स्वतंत्रता पूर्वक घूम रहे है और स्थानीय पुलिस का उन्हे भरपूर संरक्षण भी प्राप्त हो रहा है। ऐसे लोग किसी भी समय परिवारजन के लिए जानमाल का खतरा बना सकते है। मृतक की पत्नी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट पहुचे सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणो ने हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने और स्वच्छंद घूम रहे हत्यारोपियो के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने की माग की। प्रदर्शन के दौरान पूर्व चेयरमैन राजकुमारी खत्री, मृतक की पत्नी मंजूलता, राजन चौबे, संतोष अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, पंकज अग्रहरी, सुनील अग्रवाल समेत सैकडो लोग मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।