पडताल

एक काउण्टर पर रिसीव हो सभी विभागों का बिल, पेंशनरों के समस्याओं का हो समय से समाधान

0 वित्त मंत्री ने किया कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण,  तीन कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश
0  मेडिकल कालेज की गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
  प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को अपने भ्रमण दौरान स्थानीय जिला पंचायत सभागार में स्वास्थ्य विभाग व वित्त विभाग के कोषागार अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय प्रगति के बारे में समीक्षा की। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी मीरजापुर से विभागों के द्वारा प्रापत बिला व उसके निस्तारण की जानकारी लेते हुये निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभागों का बिल कोषागार में एक काउण्डर पर रिसीव किया जाये तथा उसे रजिस्टर में अंकित करते हुये अलग-अलग पटल पर पारित करने के लिये भेजा जाये।  मंत्री ने कहा कि इस आदेश का तत्काल लागू किया जाये। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों के देयक व पेंशन बनाने की कार्यवाही तत्कल करते हुये उनका पेंशन दिया जाये इस कार्य में किसी भी प्रकार देरी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि पेंशनरों के समस्याओं का निराकरण भी समय के अन्दर किया जाये ताकि उन्हें बार-बार कोषागार का चक्कर न लगाना पडे।

अपर निदेशक कोषागार ने मंत्री को बताया कि वर्तमान में उनके कार्यालय में 29 पेंशन के प्रकरण लम्बित है। जिन पर कार्यवाही की जा रही है समय रहते उन्हें पेंशन निर्गत करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी। कहा कि विभागों से प्राप्त बिलों को बिना कारण के रोका न जाये समय से पारित किया जाये। इस दौरान मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की तथा कहा कि मरीजों को हर सम्भव इलाज सुनिश्चित किया जाये, सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता करायी जा हरी है किसी मरीज को बाहर से दवा न लिखा जाये ऐसी शिकायत मिलने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।

कोषागार कार्यालय का निरीक्षण: निष्प्रयोज्य आलमारियों को रखा देख हुए नाराज, सफाईकर्मी का वेतन काटने निर्देश 

     वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जिला पंचायत सभागार में बैठक के बाद मुख्य कोषागार अधिकारी से यह जानकारी करने पर कि कोषागार खुला है या नहीं उनके द्वारा बताया गया कि कोषागार खुला है तो मंत्री कोषागार के निरीक्षण के लिये पैदल ही चल पडे, आंनन-फानन में कोषागार कर्मियों के द्वारा निरीक्षण के पत्रावलिया आदि निकाल कर अपने-अपने पटल पर बैठ गये। मंत्री के पहुॅचने पर गेट के पास उपर जाने के लिये बनाये गये सीडियों के नीचे व बगल में निष्प्रयोज्य आलमारियों को रखा देख मंत्री जी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी यह निष्प्रयोज्य बताये जाने पर तत्कल नीलाम करने का निर्देश दिया। तदुपरान्त कोषागार के एक सेक्शन में पहुॅचे तो वहां पर पटल के सामने स किनारे गन्दगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित सफाई कर्मी व सेक्शन इंचार्ज को बुलाया गया जिस पर सेक्शन इंचार्ज का साफ-सफाइ न होने पर चार दिन का व सफाई कर्मी का सात दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसी प्रकार दूसरे सेक्शन में विभागों से प्राप्त हो रहे प्राप्त रजिस्टर व आपत्ति लगाकर वापस किये गये बिल रजिस्टर पर आपत्ति का कारण व रजिस्टर पेंज संख्या न हाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कर्मचारियों का फटकार लगायी तथा सभी रजिस्टरों पर पेज संख्या व प्राप्त रजिस्टर पर विभाग का नाम व किस तरह का बिल है लिखने का निर्देश दिया। इसी प्रकार कोषागार द्वारा जिस बिल पर आपत्ति लगायी जा रही है आपति रजिस्टर पर किस कारण से आपत्ति की गयी है उसका कारण तथा विभाग का नाम भम भी लिखने का निर्देश देते हुये दो लिपिक का चार-चार दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी अनुराग पटेल को निर्देशित किया गया वे स्व्यं कोषागार का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायें। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देशित किया ि क वे स्वयं प्रत्येक पटल का निरीक्षण कर व्यवस्था सही करें अन्यथा उनके विरूद्ध कडी काय्रवाही की जायेगी।

निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण
 वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पिपराडाड स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया इस अवसर पर सम्बंधित कार्यदायी विभाग के अधिकारियों से डिजाइन, प्रशासनिक भव, एकेडमी भवन, ड््रेनेज, एस0टी0पी0 आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि थर्ड पार्टी के द्वारा गुणवत्ता का निरीक्षण कराया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि दो पालियों में काम कराकर मेडिकल कालेज को समय से पूर्व पूर्ण कराया जाये ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल,  विधायक मझवा श सुचिष्मिता मौर्य, जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, उप जिलााधकारी गौरव श्रीवास्तव, अपर निर्देशक कोषागार/पेंशन, मुख्य कोषाधिकारी राधे श्याम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डा0 संजय पाण्डेय, डा0 ए0के0तिवारी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!