खेल खिलाड़ी

रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण संग सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल मैच का हुआ समापन 


विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

त्रिदीवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2019 का फाईनल मैच रविवार को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब के प्रांगण मे खेला गया। अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल मैच मेजबान डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल अलीगढ के बीच रोमांचक ढंग से खेला गया। फाईनल मैच का शुभारंभ समापन समारोह की मुख्य अतिथि सीबीएसई इलाहाबाद की रीजनल आफिसर सुश्री श्वेता अरोडा ने फीता काटकर किया। 
   

 इसके पूर्व स्कूल के बच्चो ने टीका लगाकर अतिथि देवो भव को चरितार्थ किया। मुख्य अतिथि ने फाइनल मैच देखा और डैफोडिल्स की टीम को विजयी घोषित किया। मैच की समाप्ति के पश्चात डैफोडिल्स के सुसज्जित सभागार मे रंगारंग कार्यक्रम के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलित करने के बाद बच्चो ने स्वागत गान प्रस्तुत कर सभी अतिथियो का स्वागत किया। बच्चो द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति अत्यंत मोहक थी। मेजबान स्कूल की प्रधानाचार्य कंचन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि सहित सभी का हार्दिक स्वागत किया।

मैच के सफलता एवं निष्पक्षता पूर्वक खिलाये जाने के लिए सीबीएसई ऑब्जर्वर चीफ रेफरी संजय राय के अतिरिक्त 13 रेफरी और सभी कोच के प्रति आभार प्रकट किए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे सभी के सहयोग और प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिना टीम भावना के कोई भी काम सफल नही हो पाता। सभी विनर और रनर टीम के साथ सभी प्रतिभागी टीम के खिलाड़ीयो को बधाई दी। सभी विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ीयो को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। स्कूल की ओर से मुख्य अतिथि ऑब्जर्वर तथा सभी रेफरी और कोच को स्मृति चिह्न भेट किया। 

कार्यक्रम के अंत मे स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियो और खिलाड़ीयो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और विजेता टीम को बधाई वह शुभकामना दी। पूरे स्कूल मे हर्ष का माहौल रहा। बच्चो ने जमकर एन्जॉय किया। राष्ट्रगान से समारोह की समाप्ति हुई।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!