जन सरोकार

सम्पूर्ण समाधान दिवस: सदर में 122 में से पॉंच मामलो का हुआ निस्तारण

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशन में आज तहसील सदर में सम्पूर्ण समधान दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट यू0पी0 सिंह ने समाधान दिवस में आये हुये लोगों के जन समस्याओं को सुना तथा त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर विगत समाधान दिवस के लम्बित प्रार्थना पत्रों को तीन दिन के अन्दर तथा आज प्राप्त प्रार्थना पत्रों एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर सम्बंधित तहसील में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने अधिकारियों से कहा कि शासन स्तर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस  में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को राजस्व मामले का निस्तारण के लिये सम्बंधित अधिकारी मौके पर अवश्य तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि प्रायः शिकायतें प्रापत हो रही है कि कतिपय लेखपाल स अन्य राजस्व कर्मी मौके पर न जाकर रिपोर्ट लगा दें रहे जिसके कारण से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने किशासन स्तर के अलावा आयुक्त के द्वारा भी निस्तारित प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित फरियादी के मोबाइल नम्बर पर फोन कर गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली रही है यदि किसी प्रार्थना पत्र का निस्तारण गुणवत्ता नहीं पाया जाता है तो सम्बंधित अधिकारी स्वंय जिम्मेदार होगा और उसके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगीं  आज के म्पर्ण समाधान तहसील सदर में 122 प्रार्थना पत्र र्प्राप्त हुये जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारित किया गया तथा शेष को सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सिटी सुधीर कुमार, सदर संजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, अधिशासी अयिन्ता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झा, विद्यत अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव के अलावा अन्य सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद
विन्ध्य न्यूज,  मड़िहान।

स्थानीय तहसील स्थित सभागार में एसडीएम विमल कुमार दुबे के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकतर मामले राजस्व से सम्बंधित आये। समाधान दिवस पर 50 प्रार्थना पत्र पड़े।तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलो को सम्बन्धित विभाग को सौपा गया। पन्द्रह दिन के अंदर निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। इस मौके पर तहसीलदार कर्मेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी,एडिशनल सीएमओ यूएन सिंह,खंड विकाश अधिकारी दिनेश मिश्र,खण्ड शिक्षाधिकारी राम मिलन यादव समेत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!