खेत-खलियान और किसान

मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन वाराणसी मेे 18 अक्टूबर को होगा: कमिश्नर

विमलेश अग्रहरि,  मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
मण्डलायुक्त, विन्ध्याचल मण्डल के0 राम मोहन राव ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन के निर्देश के क्रम कृषि उत्पादन आयुक्त उ0प्र0 की अध्यक्षता में दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को प्रातः 10.30 बजे से मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन वाराणसी में आयुक्त, वाराणसी मण्डल के कार्यालय परिसर स्थित आडीटोरियम में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने अपने आदेश के तहत कहा कि उक्त गोष्ठी में विन्ध्याचल मण्डल के तीनों जिले के समस्त उप समभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबन्धक/सहायक आयुक्त सहकारी समितियां, पंचायती राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सिंचाई, नहर, ट्यूबेल, उर्जा, लघु सिंचाई, मत्स्य, गन्ना, दुग्ध विकास के जनपद अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय, के0वी0के0 वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर, प्रतिनिधि फसल बीमा, मुख्य विकास अधिकारी भाग लेगें। आयुक्त श्री राव ने यह भी कहा कि प्रत्येक जनपद से कम से कम दस-दस प्रगतिशील किसान भी प्रतिभाग करेगें जिन्हें ले जाने के लिये उप निदेशक सुनिश्चित करेगें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!