खास खबर

पूरे प्रदेश में यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल याद किए गए

0,मिर्जापुर में अपना दल (एस) कार्यकत्र्ताओं ने परिनिर्वाण दिवस का हुुआ आयोजन
विमलेश अग्रहरि,  मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

अपना दल के संस्थापक एवं गरीबों, कमेरों के मसीहा यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी की 10 वीं पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के तौर पर पार्टी कार्यकत्र्ताओं द्वारा लखनऊ सहित प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेशभर में डॉक्टर सोनेलाल पटेल और उनके द्वारा समाज के दबे, कुचले, शोषित वर्ग के उत्थान के लिए किए गए संर्घर्ष की चर्चा की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉक्टर साहब अपना पूरा जीवन गरीबों, कमजोर, शोषितों के विकास के लिए समर्पित किया।

बता दें कि आज से 10 साल पहले 17 अक्टूबर को कानपुर में एक रोड एक्सीडेंट में डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी का निधन हो गया। अपना दल के कार्यकत्र्ता हर साल 17 अक्टूबर को परिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि परिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के जीवन पर आधारित संगोष्ठी, सेमिनार का आयोजन होता है और उनके संघर्ष को याद किया जाता है। वास्तव में समाज के दबे-कुचले, गरीब, कमजोर, शोषित तबके का उत्थान यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी के बताए मार्ग पर ही हो सकता है।
इस अवसर पर मिर्जापुर के भरुहना स्थित संसदीय कार्यालय में भी कार्यकत्र्ताओं ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। कार्यकत्र्ताओं ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया। इस अवसर पर उदय पटेल, रमाकांत पटेल, एसपीसी पटेल, जवाहरलाल पटेल, मेघनाथ पटेल, दुर्गेश पटेल, आनंद कुमार सिंह, राधेश्याम पटेल, राजकुमार सिंह, तुलसी पा, प्रेम सागर, प्रेम नारायण, गिरीश चंद्र, घनश्याम पटेल, ज्ञानचंद कन्नौजिया, श्याम धन दूबे, रतन सिंह, मीरा पांडेय, राम सहाय, पवनेश कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, अमूल्य सिंह, दिनेश, राजकुमार पटेल, कृति केसरवानी, दारा सोनकर, हरिशंकर सोनी, विनोद गिरी इत्यादि उपस्थित थे।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!