पडताल

जनपद के नोडल अधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय का किया निरीक्षण

0 निर्माणाधीन कई परियोजनाओं को भी देखा
विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज

प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन/शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार ने शुक्रवार को अपने जनपद भ्रमण के दौरान अपराह्न लगभग 3 बजे ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय जाकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आर0टी0ओ0 सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा आन लाइन व्यवस्था को सृुदृढ बनाया जाये। उन्होंने गाडियों के पंजीकरण समस के अन्दर किया जाये ताकि लोगों को बार-बार दौडना न पडे। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव के द्वारा परिसर के शेष भाग को इंटरलाकिंग कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण में बायो मैट्रिक कक्ष, नये वाहनों का पंजीकरण काउण्टर,कर पंजीयन, लाइसेंस पंरीक्षण कक्ष, आकद का निरीक्षण किया तथा पटल पर रखे गये पत्रावलियों को भी देखा। उन्होंने इस दौरान और काउण्टर बढाने का निर्देश भी दिया। इस दौरान आरटीओ ओपी सिह एआरटीओ प्रशासन रविकान्त शुक्ला, आरआई ओमप्रकाश सिह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!