0 अब तक लाखों की संख्या मे जमा हो चुकी है श्री राम नाम पुस्तिका
0 प्रत्येक भक्तों को दी जाती है श्री राम नाम पुस्तिका और एक लाल कलम
विमलेश अग्रहरी/सुमित पाण्डेय, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
बैंक में पैसा जमा करना और उसे निकालकर समय-समय पर खर्च करते रहना, यह हम सब की नियति है, और उसी से हमारे आपके परिवार का खर्च चलता है यह तो रहा पैसे वाला बैंक। लेकिन आज हम एक ऐसे बैंक की चर्चा आपके सामने करने जा रहे हैं, जिस बैंक में पैसा नहीं, बल्कि प्रभु श्री राम का नाम जमा होता है। इस बैंक में अब तक लाखों लोग प्रभु श्री राम का नामलिखा श्री राम नाम पुस्तिका जमा कर चुके हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक मां विंध्यवासिनी के विन्ध्यधाम स्थित श्री राम नाम बैंक का जहां के संस्थापक महेंद्र पांडे एवं उनकी पूरी टीम राम नाम बैंक के लिए तन मन धन से समर्पित है और यहां से राम नाम की पूजी इकट्ठा करने के लिए आने वाले भक्तों को एक राम नाम पुस्तिका दी जाती है साथ में एक कलम भी दिया जाता है।
संस्थापक महेंद्र पांडे ने बताया कि इस राम नाम पुस्तिका में 11000 नाम प्रभु राम का लिखने के लिए स्थान बना हुआ है। हम साल दोनों ही नवरात्र में लाखों लोग राम नाम बैंक से राम नाम पुस्तिका एवं लाल कलम अपने अपने घर ले गए हैं, जहां से कोरियर और डाक के माध्यम से भी नाम पुस्तिका वापस राम नाम बैंक तक आ रही है। उन्होंने बताया कि राम बैंक की स्थापना अब से लगभग 6 वर्ष पहले विंध्याचल के आधा दर्जन से अधिक प्रभु श्री राम भक्तों द्वारा शुरू किया गया और धीरे-धीरे लोगों के सहयोग से श्री राम नाम पुस्तिका का प्रकाशन होता वर्तमान में राम नाम बैंक में लाखों की संख्या में राम नाम लिखा हुआ श्री राम पुस्तिका मौजूद है। बताया कि विंध्याचल के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में लोगों द्वारा राम नाम पुस्तिका प्राप्त की जा सकती है इसके साथ ही मिर्जापुर शहर के कई स्थानों पर इसके उप केंद्र खोले गए हैं। बताया कि हिंदू ही नहीं मुसलमान भाई भी राम नाम पुस्तिका में राम का नाम उर्दू अक्षर में लिखते हैं। मुसलमान भाई कहते हैं कि प्रभु श्री राम शिराज ए हिंद है और हम सब के आदर्श भी हैं। प्रभु श्री राम सेवा समिति के सदस्य शिवराम शर्मा ने बताया कि जब विंध्याचल में श्री राम नाम बैंक की स्थापना हुई तो वाराणसी के शिया मुसलमानों ने भी उर्दू में राम नाम लिखने के लिए राम नाम बैंक की स्थापना की। बताया कि प्रतिदिन राम नाम लिखने वाले भक्त हमारे कार्यालयों से राम नाम पुस्तिका एवं लाल कलम प्राप्त करते हैं और पुस्तिका पूरी भरने के बाद उसे हमारे कार्यालय पर वापस लौट आते हैं।
उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि राम नाम बैंक के लिए सहयोग की भावना रखने वाले लोगों से केवल और केवल श्री राम नाम उसका प्रकाशित कराकर सादा मांगा जाता है और साथ में लाल कलम भी ली जाती है और यह राम नाम पुस्तिका लाल कलम के साथ विंध्याचल धाम मिर्जापुर शहर एवं अन्य केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया जाता है, ताकि भागवत जान प्रभु श्री राम नाम के बैंक में राम नाम रूपी पूजी का खजाना जमा कर सकें। इस कार्य में सेंट्रल बैंक के रीजनल मैनेजर ओम प्रकाश के अलावा नंदलाल चौरसिया, राकेश शुक्ल, प्रीति मिश्रा, मनोज मिश्र, रामलाल साहनी, लगातार लगे हुए हैं। इन सभी का मानना है कि माया रूपी धन तो 1 दिन समाप्त हो जाएगा, लेकिन राम नाम रूप जो पूजी हम अपने हाथ से लिखेंगे, वह निश्चित रूप से हमें मुक्ति की ओर हमारा मार्ग प्रशस्त करेगा।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।