मिर्जापुर।
ब्लाक प्रमुख हलिया सुरेश कुमार दूबे निवासी मुडपेली नवडिहवां (उमरिया) थाना हलिया मीरजापुर और इनके परिजनों द्वारा अभिलेखों मे हेर फेर करके 46 बीघा हड़प लिया गया, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।
इसके संबंध मे थाना हलिया पर अपराध संख्या- 177/19 धारा 419,420,467,468,471 आईपीसी पंजीकृत होने के बाद से अभियुक्तगण फरार चल रहे थे। न्यायालय द्वारा अभियुक्त सुरेश कुमार दूबे सहित उनके 07 परिजनों के विरुद्ध एनबीडब्लू निर्गत करनें के उपरान्त 82 आईपीसी की उद्घोषणा के अन्तर्गत भगोड़ा घोषित किया गया था, 16 अक्टूबर को भगोड़ा घोषित कुख्यात भूमाफिया हलिया ब्लाक प्रमुख एवं उसके परिजनों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी। सभी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गयी थी। उक्त टीम द्वारा सतत परिश्रम से इलेक्ट्रानिक व धरातलीय अभिसूचना संकलित की जा रही थी जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 18 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक हलिया श्री देवीवर शुक्ला व स्वाट टीम प्रभारी रामस्वरुप वर्मा तथा सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सिविल लाइन्स प्रयागराज रामकृष्ण होटल के पास से समय करीब 21.00 बजे हलिया ब्लाक प्रमुख भगोड़ा घोषित कुख्यात भूमाफिया सुरेश दूबे को उसके साथी अपराध संख्या-42/19 धारा 467,468,471,419,420,406,119,120,120 बी,192,193,198,200,196 आईपीसी थाना हलिया का वांछित 25 हजार रुपये के इनामिया भगोड़ा शातिर भूमाफिया उदल प्रसाद मौर्य पुत्र राजमणि निवासी गजरिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर के साथ गिऱफ्तार किया गया हलिया ब्लाक प्रमुख उक्त दोनो अभियोगों में वांछित है ।.
आपराधिक इतिहास देखा जाय तो
सूरेश दूबे पुत्र राधामुरारी निवासी मुडपेली नवडिहवां (उमरिया) थाना हलिया के खिलाफ अपराध संख्या-177/19 धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी, अपराध संख्या-42/19 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 192, 193, 196, 198, 200, 409, 119, 120 आईपीसी, अपराध संख्या-42/18 धारा 342/384/120 बी आईपीसी, अपराध संख्या-148/14 धारा 5/26, 27, 29, 39, 49, 50, 51 वन संरक्षण अधिनियम,अपराध संख्या-126/13 धारा 147, 148, 452, 307, 323, 504, 506 आईपीसी, अपराध संख्या-47/95 धारा 323, 324 आईपीसी,अपराध संख्या-235/93 धारा 342, 308, 384, 504, 506 आईपीसी व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट, अपराध संख्या-153/90 धारा 504, 506 भादवि व 24 मवेशी एक्ट, अपराध संख्या-87/89 धारा 325, 323, 504, 506 आईपीसी, अपराध संख्या-134/94 धारा 307, 504, 34 आईपीसी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर मे दर्ज है।
आपराधिक इतिहास उदल प्रसाद मौर्य पुत्र राजमनी मौर्य निवासी गजरिया थाना हलिया मीरजापुर का देखे तो इनके खिलाफ अपराध संख्या 42/19 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 192, 193, 196, 198, 200, 409, 119, 120 आईपीसी दर्ज है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।