पडताल

महिलापरक योजनाओं की जानकारी के लिये महिला नोडल अधिकारी ने किया जेल का निरीक्षण


0 बन्दियों के लिये बना भोजन को भी जिलाधिकारी के संग खाकर गुणवत्ता का किया परीक्षण
मीरजापुर।

शासन के निर्देश के क्रम में शासन की प्राथमिकताओं वाले महिलापरक कार्यक्रमों/योजनाओं के अनुश्रवण एवं स्थलीय सत्यापन के लिये जनपद मीरजापुर के लिये शासन द्वारा नामित नोडल महिला अधिकारी श्रीमती भावना श्रीवास्तव आई0ए0एस0 , जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह व स्नेहा तिवारी नाडल अधिकारी के साथ नामित क्षेत्राधिकारी वाराणसी ने आज जिला कारागार जाकर महिला बन्दियों से मुलाकात की तथा जेल में मुहैया कराये जाने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान नोडल अधिकारी के द्वारा महिला बन्दियों से उनके रहने, षाना, महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चें को मिलने वाले बिस्किट, दूध, ुल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में मिलने वाले सुविधाओ की जानकारी ली तथा चिकित्सालय में जाकर बन्द बन्दियों से मुलाकात की। इसस दौरान महिला बन्दियों के द्वारा किसी प्रकार की समस्या नहीं बतायी गयी। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय के अलावा जिला कारागार अधीक्षक, जलर सुरेश मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला थाना का निरीक्षण
नोडल महिला अधिकारी श्रीमती भावना श्रीवास्तव आई0ए0एस0 , जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह व स्नेहा तिवारी नाडल अधिकारी के साथ नामित क्षेत्राधिकारी वाराणसी द्वारा जेल निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन स्थित महिला थाना का निरीक्षण किया। बताया गया इस दौरान आईजी0अएा0एस0 के 34 प्रार्थना पत्र हुये हैं जिनमें से सभी का निस्तारण कर दिया गयाहै ं। इसी प्रकार 46 दर्ज महिला अपराधों में से 43 का निस्तारण कर दिया गयाहै। यह भी जानकारी दी गयी कि थानें में 30 स्टाफ तैनात हैं जिनमें से 23 महिला कर्मी है। उन्होंने इस दौरान 1090 हेल्पलाइन को सक्रिय करने का निर्देश दिया। इस समय महिला सिपाहियों के द्वारा रहने के लिये बैरक की मांग की गयीं। तदुपरान्त नोडल अधिकारी के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में जाकर महिला मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वन स्टाप सेन्टर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का भी निरीक्षण किया गयां।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!