0 मिर्ज़ापुर की सांसद पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सीएम को पत्र लिखकर की थी मांग
मिर्ज़ापुर।
भटौली में गंगा नदी में बने पुल में की गई अनियमतता की जांच का आदेश हो गया है। मिर्ज़ापुर की संसद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया था।
श्रीमती पटेल ने पत्र में लिखा था कि भटौली पुल के पहुंच मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। कुछ वर्षों में ही इसने खुद भ्रष्टाचार की पोल खोल दी। पिचिंग में मानक का उल्लंघन किया गया है। लोकनिर्माण विभाग के अभियंताओं ने यदि मानक का ध्यान दिए होता तो यह बहता ही नहीं।
सांसद ने सीएम से शासन स्तर से गठित टीएसी द्वारा जांच कराने की मांग की थी तथा दोषियों को ऐसी सजा देने की अपील की थी कि और अधिकारी इस तरह का काम करने से पहले सोचे। श्रीमती पटेल के पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने जांच का आदेश दे दिया है।
<strong>नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। </strong>