मिर्जापुर।
सोमवार को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मिर्जापुर उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट चुनार के द्वारा रेलवे स्टेशन चुनार पर चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन चुनार के प्लेटफार्म नंबर 4/5 के पश्चिमी तरफ बनी पानी की टंकी से 30- 40 कदम चुनार स्टेशन नाम पट्टिका से आगे ढलान पर एक शातिर किस्म का अपराधी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपराधी का नाम सूरज सोनकर पुत्र दया सोनकर निवासी कोनिया सट्टी के पास पोखरा के बगल में झोपड़पट्टी थाना आदम पुर जिला वाराणसी उम्र 19 वर्ष बताया गया है। जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने उसके पास से 70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी के 2 अदद भिन्न भिन्न कम्पनी के मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 22000 रुपए, 500 रुपए नगद व एक अदद सोने की अंगूठी कीमत 15000 बरामद हुआ। जिसमे चोरी के मोबाइलो की कीमत 22000 व मुकदमे से बरामद रु0 1300 रुपए नगद व एक अदद सोने की अंगूठी कीमती 15000 है जो कुल बरामदगी 38300 रुपए की है। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने उक्त शातिर अपराधी को रविवार को समय 02:40 बजे रात में गिरफ्तार किया गया। संयुक्त टीम के मुताबिक अभियुक्त सक्रिय अपराधी है, जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था, जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। संयुक्त टीम में जीआरपी थाना अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा के अलावा उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार राय मय हमराह कांस्टेबल अविनाश सिंह, चौकी जीआरपी चुनार, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सन्तोष यादव, कांस्टेबल नागेश्वर आदि शामिल रहे।नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।