अन्याय के खिलाफ

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में ब्राह्मण एकता परिषद ने किया प्रदर्शन

0 जिलाधिकारी को सौंपा 7 सूत्री मांग पत्र
मिर्जापुर।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार कोकलेक्ट्रेट स्थित जिला मुख्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्री मांग पत्र जिला अधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्रक में कमलेश तिवारी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर घटना की जांच किए जाने, घटना की समस्त जिम्मेदारी लखनऊ एसएसपी पर मांनते हुए उन्हें तत्काल निलंबित किए जाने, उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के साथ ही दोषियों की संपत्ति कुर्क करते हुए उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई। परिषद के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला ने मांग किया कि कमलेश तिवारी के परिवार के सदस्य को राजपत्रित अधिकारी के रूप में समायोजित किया जाए। परिवार वालों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करते हुए 5 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए। कलेक्ट्रेट प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने कहाकि प्रदेश में ब्राह्मण नेताओं के ऊपर अत्याचार बढ़ा है, लगातार उनकी हत्याएं की जा रही है। जिससे की ब्राम्हण लोग व उनका परिवार डरा सहमा हुआ हैं। कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठाया जाये, वही लापरवाही बरतने वाले लखनऊ एसएसपी को निलंबित किया जाय। इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष गणेश प्रकाश अवस्थी, सूर्य प्रकाश शुक्ल, आशुतोष मिश्रा, अरविंद तिवारी देवी प्रसाद दुबे, पंडित अरविंद तिवारी, शिवा पांडे, चंद्रभूषण तिवारी, सौरभ पांडे, मधुकर मिश्रा, अजय दुबे, गौरी शंकर द्विवेदी, नितेश पांडे, अभिषेक चौबे, आलोक दुबे, दीपक मिश्रा, रोहित उपाध्याय, अनिल पांडे, आशीष तिवारी, गौरी शंकर द्विवेदी, अमित दुबे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!