0 साधन सहकारी के दो कर्मचारियों का चार दिन का वेजन रोकने का निर्देश
0 अतिरिक्त कक्ष बनवाने वाले पूर्व में तैनात एक अध्यापक को निलम्बित करने का निर्देश
विमलेश अग्रहरी मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.जि
लाधिकारी अनुराग पटेल मंगलवार को पूर्वाह्न मडिहान क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों, जूनियर हाई स्कूल व एक साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण अभ्यिन के तहत जिलाधिकारी सबसे पहले प्रातः 10 बजकर 28 मिनट पर पटेहरा विकास खण्ड के ग्राम फुलियारी प्राथमिक विद्यालय पहुॅच, जहां पर प्रधानाध्यापक रौशन अली, साहयक अध्यापक बैशाली व शिक्षामित्र अनिल कुमार अपने कक्ष में उपस्थित पाये गये। एम0डी0एम0 रजिस्टर में 50 बच्चों के लिये खाना बनाया दर्ज किया गया है। स्कूल के कक्षा में छा़त्रों की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया जिसमें कक्षा-एक में 17 बच्चों के नामांकन 11 बच्चे उपस्थित पाये इसी प्रकार कक्षा दो में 13 में से 07, कक्षा तीन में 20 के सापेक्ष 14, कक्षा चार में 11 के सापेक्ष 07, तथा कक्षा पॉच में 19के सापेक्ष 14 बच्चे उपस्थित पाये गये। बच्चें से पठन-पाठन के बारे में जानकारी लेने पर शिक्षा की गुणवत्त काफी खराब पायी जिससे जिलाधिकारी ने सम्बधित अध्यापकों को कडी फटकार लगाते हुये वहां से कहीं अन्यत्र हटाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये अन्यथा कडी कार्यवाही भी की जायेगी। बच्चों से जानकारी करने पर र्ड्ेस, जूता-मोजा, किताब सभी का वितरण किया जाना पाया गया परन्तु स्कूल में कोई भी बच्चें जूता मोजा पहन कर नहीं आने से प्रधानाध्यापक को हिदायत दी गयी कि छात्रों से जूता मोजा पहन कर आने हेतु कहा जाये। स्कूल में मात्र एक छात्र जूता पहन कर आया था। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा दो छात्रा नीलम से एमडीएम खाना के बारे में जानकारी ली तथा अन्य छात्रों से 10 का पहाडा व गिनती पूछा तो किसी के द्वारा नहीं बताया गया। कक्षा तीन में सुनैना, जूही, आंचल, मंजू से गिनती व पहाडा तथा हिन्दी के बारे में पूछा गया तथा लिखने को कहा गया तो किसी के द्वारा न ही किताब देखकर पढ पायी न ही श्यामपट पर लिख पाय। इसी प्रकार कक्षा चार के सोनिया यादव सहित कई बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी पठन-पाठन का स्तर काफी खराब होने पर जिलाधिकारी ने कडभ् कार्यवाही की हिदायत दी। एमडीएम के निरीक्षण में दाल चावल बन रहा था, मशाला एवरेस्ट, तेल सलोनी तथा नमक खुला हुआ पाया गया। प्रधानाध्यापक ने बाउड््रीवाल न बनने पर बताया कि कुछ बगल के ग्रामीणों से मुकदमा चल रहा है। शौचालय देखा गया सफाइ्र के निर्देश दिये गये।
साधन सहकारी समिति कोटवा पांडेय फलियारी का निरीक्षण
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल इसके बाद स्कूल के पास ही स्थित साधन सहकारी समिति कोटवा पाण्डेय फुलियारी में 11 बजे गये जहां पर प्रीारी सचिव/एकाउन्टेन्ट राजवंशी द्वारा कार्यालय खोला जा रहा था। जानकारी करने पर प्रभारी सचिव के द्वारा बताया गया कि सचिव संज्ञा पाण्डेय विगत छः माह की मातृत्व अवकाश पर गयी है परन्तु किसी प्रकार स्वीकृति व प्रार्थना पत्र वहां नहीं पाया गया, जब जिलाधिकारी द्वारा संज्ञा पांडेय के नाम के सामने लिखे मोबाइल नम्बर पर फोन लगाया गया तो वह बन्द पाया गया। कर्मचारर अवधेष देव व विशाल कुमार पाण्डेय संविदा अनुपस्थित पाये गये, रजिस्टर के निरीक्षण में दन दोनों कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 18, 19, 21, व आज 22 को हस्ताक्षर नहीं बनाया गया है इसी प्रकार प्रभारी सचिव राजवंशी के द्वारा 19, 21 व 22 का हस्ताक्षर नहीं बनाया गया है जब कि आज उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित कर्मचारी अवधेश देव का चार दिन वेतन काटने तथा संविदा कर्मचारी विशाल कुमार का चार दिन मानदेय काटने का निर्देश दिया। उर्वरक स्टाक रजिस्टर पर 18 अक्टूबर के बाद कोई इंन्ट््री नहीं किया गया है। दिनांक 17 अक्टूबर को बचउ पुत्र देवसरन एनपीके व चन्द्रलाल व गाविन्द को दो-दो बोर यूरिया देना दर्ज किया गया है। गोदाम के निरीक्षण में यूरिया लगभग 85 बोरी तथा एनपीके 18 बोरी पाया गया। बाद समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा भी आकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर जानकारी दी।
प्राथमिक विद्यालय विंढमफाल का निरीक्षण
तदुरान्त जिलाधिकारी विंढमफाल स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां पर स्कूल के बाउड्ी के अन्दर बडे-बडे पत्थर जमा है काफी गन्गद पाया गया लगभ 20 फिट बाउड्वाल गिरा हुआ है। शिक्षा का स्सतर काफी खराब पाया गया। एमडीएम में दाल चावल बन रहा थां शिक्षा की गुणवत्ता काफी खराब पायी गयी जिससे अध्यापकों को कडी फटकार लगाया गया। इस दौरान बगल में बन्द अतिरिक्त कक्ष को खोलवाकर देखा गया तो पूरा फर्स टूटा हुआ, खिडकिया टूटी हैं छत फटा पाया गया। जिलाधिकारी के जानकारी करने पर पाया गया कि प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि यह अतिरिक्त कक्ष वर्ष 2008 में रहे अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद जो वर्तमान में पडरी विकास खण्ड के किसी विद्यालय में तैनात है के द्वारा बनवाया गया था, जिलाधिकारी ने अतिरिक्त कक्ष की हालत देखकर उक्त अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद को निलम्बित करने का निर्देश देते हुये जांच करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा5 व 4 के बच्चे को पढाया भी गया तथा उनसे पहाडा, गणित हिन्दी,अग्रेजी आदि के बार में जानकारी ली गयी। स्कूल के छात्रा निशा, खुशबू, वर्षा,अंशू,रिमढिम,चादनी, रविता दृव छात्र शनि अमुत से पहाडा, गणित आदि के बारे में पूछा गया मात्र अमृत रविता व शनि के द्वारा पूरे कक्षा में सवालों की जानकारी दे सके शेष छात्र मौन बने रहे न ही श्याम पट आलेख लिख सके और न ही किताब पढ सके। छात्रों द्वारा मा0 प्रधनमंत्री व मुख्यमंत्री जा का नाम तक नहीं बता पाय। जिस पर जिलाधिकारी अध्यापकों को कडी फटकार लगायी। खेल का सामन व लाइब्रेरी में रखे किताबों को छात्रों को खेलने व पझने के लिये नहीं दिया जा रहा है खेल का सामाम बच्चे से जानकारी ली गयी तो बताया खेलेन को नहीं दिया जाता। इस दौरा अध्यापकों में चन्द्र प्रकाश्ज्ञदूबे, गायत्री नारायण व एक महिला अध्यापक उपस्थित पायी गयी। इस दौरा कम्पोजिंग ग्रांड, लाइब्रेरी व खेल ग्रांड में भी आय व व्यय का निरीक्षण किया गया। शौचालय गन्दी व एक शौचालय टूटा पाया गया।
प्राथमिक विद्यालय कोटवा पाण्डेय का निरीक्षण
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल इसके बाद प्राथमिक विद्यालय कोटवा पाण्डेय का निरीक्षण किया जहां पर छात्रों को भजन दिया जा रहा था तथा कुछ बच्चे खाना खा रहे थे। इस दौरा एमडीएम में दाल चावल दिया गया था जिलाधिकारी ने स्वयं खाना खाकर देखा तथा दाल को और गाढां बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान एमडीएम 75 उपस्थित बच्चों के लिये बनाया गया था। कक्षा में गिनती करने पर कुल नामांकित 110 में से 75 बच्चे उपस्थित पाये गये। सहायक अध्यापक दिवाकर शर्मा शिक्षा मित्र सुशीला देवी व सहायक अध्यापिका सुनीता कुमारी उपस्थित पायी गयी। बताया गया कम्पोजिट ग्राड में 43 हजार प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष विभिन्न सामान क्रम कर रंगाई पोजाई फर्स का मरम्मत आदि बनवया गया है। स्कूल के गेट आकर रखा गया है परन्तु लगवाया नहीं गया है जिस पर जिलाधिकारी चार दिन में गेट लगागर अवगत कराने का निर्देश दिया। छात्रों से जानकारी करने पर प्रधानमंत्री जा नाम पूछने पर मात्र एक छात्र संध्या ने बताया इस दौरान राष्ट््रीय ध्वज, राष्ट््रीय पक्ष आदि के बारे में जानकारी करने किसी छात्र को जानकारी नहीं हे। शौचालय और साफ करने का निर्देश दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय मझंवारी का निरीक्षण
जिलाधिकारी इसके बाद प्राथमिक विद्यालय मढवारी का निरीक्षण किय। इस दौरान राकेश कुमार गुप्ता प्रधानाध्यापक, सुरेश कुमार सहायक अध्यापक, अनिल कुमार व सुनीता देवी शिक्षा मित्र उपस्थित पायी गयी। सभी कक्षाओं को मिलाकर 103 नामांकित छात्रों में 81 उपस्थत पाये गये। एमडीएम में दाल चावल बताया गया। यूनीफार्म, जूता मोजा, किताब आदि का वितरण हो चुका है काफी बच्चे जूता मोजा पहलनकर आये थे। खेल के सामान में रस्सी, लूडो, ैरम ही खेलेने को दिया जाता है। रसोइया में सब्जी मशाला गोल्डी, तेल सलोनी का पाया गया।
जूनियर हाई स्कूल कोटवा पाण्डेय का निरीक्षण
अन्त में जिलाधिकारी कांटवा पाण्डेय में स्थित जूनियर हाई स्कूल का औेच निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा 6 में 74 में से 64, कक्षा 7 में 82 में से 58 तथा कक्षा ’ में 69 में से 54 छात्र उपस्थित पाये गये। एमडीएम में मशाला गोल्डी, तेल सलोनी नमक टाटा का पाया गया। ड्ेस, जूता-मोजा आदि का वितरण किया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 6 व 7 के बच्चों से 14, 19, 17, आदि का पहाडा सुना गया तथा हिन्दी लिखवाया व पढवाया गया। र्प्यावरण के बाबरे में जानकारी करने पर कई बच्चें के सही उत्तर दिया गया। पठन-पाठन सन्तोषजनक पाया गया। सफाई ठीक पाया गया। परिसर बागवानी में बैगन, मिर्चा, टामटर आदि की खेती की गयी जिसका जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षरण किया गया। शौचालय सन्तोजनक पाया गया सफाइ्र के और निर्देश दिये गये। बदरूद्दीन प्रधानाध्यापक, मजहर सहायक अध्यापक सहित कुल सात अध्यापक हैं जिनमें से दो अनुसेवक पद पर है। सभी उपस्थित पाये गये। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।