राजनीतिक कोना

छात्र संघ चुनाव: केबी से अभय पाठक बिनानी से धर्मेंद्र मौर्य अध्यक्ष चुने गए

कमला आर्य कन्या कन्या पीजी कॉलेज से प्रिया यादव  अध्यक्ष चुनी गई
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
मंगलवार को नगर के 3 महाविद्यालयों में संपन्न छात्र संघ चुनाव संपन्न होने के बाद सकुशल मतगणना संपन्न हुई मतगणना परिणाम के तहत नगर के केबीपीजी कालेज  से अभय पाठक अध्यक्ष निर्वाचित हुए जबकि बिनानी कॉलेज से धर्मेंद्र मौर्य अध्यक्ष चुने गए।  वही कमला आर्य कन्या कन्या पीजी कॉलेज से प्रिया यादव  अध्यक्ष चुनी गई। जी0डी0बिन्नानी पी0जी0 कालेज से अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्या को 1220 वोट जबकि हारे हुए प्रत्याशी जय दुबेको 840 वोट मिले। उपाध्यक्ष-अरविंद यादव को 1397 वही हारे संदीप कुमार सिंह को 606  वोट मिले।  वहीं महामंत्री पद के लिए वीरेंद्र पाल 683 वोट पाकर विजई घोषित किए गए। हारे प्रभू नारायण दुबे को 425 वोट मिले।
कला संकाय अध्यक्ष श्याम बाबू और वाडिज्य संकाय अध्यक्ष अमन वर्मा  चुने गए।
के0 बी0 पी0जी0 कालेज से अध्यक्ष अभय पाठक, उपाध्यक्ष प्रतीक पाण्डेय
महामंत्री अतुल गुप्ता चुने गये। कमला आरकन्या पी0जी0 कालेज से अध्यक्ष- प्रिया यादव को 161 वोट मिले। उपाध्यक्ष प्रीती गुप्ता, महामंत्री अर्चना मोदनवालऔर कोषाध्यक्ष गुंजा देवी चुनी गई।
मतदान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी ने लिया जायजा
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा केबीपीजी कालेज व जीडी बिनानी कालेज में हो रहे छात्र संघ चुनाव के मतदान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने ड्युटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। मतदान के दौरान मतदान स्थल पर भारी सख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी, जिसमे कई थानो के थाना प्रभारी,स्वाट टीम के साथ क्युआरटी टीमें दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ लगायी गयी। केबीपीजी कालेज के मतदान स्थल के निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी कोतवाली कटरा मयपुलिस बल के साथ व जीडी बिनानी कालेज में व थाना प्रभारी कोतवाली देहात मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!