0 गंगा समान-भगीरथ अभियान के अन्तर्गत 134 गांवों में चलाया गया अभियान
0 नमामि गंगे कैडेट्स दल को झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश के क्रम में गुरुवार को स्वच्छ भात मिशन ग्रामीण एवं नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत गंगा के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में गंगा सम्मान-भगीरथ अभियान के अन्तर्गत जनपद आठ विकास खण्ड के 134 ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान के 283 राजस्व ग्रामों में सफाई अभ्यिन चलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने सिटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत शिवपुर में गंगा किनारे स्थित रामगया घाट पर जाकर गंगा-सम्मान-भगीरथ अभियान में गंगा यात्र में आये कैडेट्स दल के साथ वृहद सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान गंगा अभियान के कैडेट्स के लीडर परमवीर
सिंह व के अपने सभी कैडेटों को लेकर जिलाधिकारी के साथ सफाई की तथा गंगा के घाटों पर फोले पॉलिथीन प्लास्टिक कूडा कचरा को उठाकर बोरा में भरकर अन्यत्र रखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे। तदुपरान्त विन्ध्याचल से मीरजापुर के पक्काघाट से गंगा यात्रा कैडेट्स के सदस्यों को गंगा नदी के रास्त वाराणसी के लिये हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि इस अभ्यिन के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत् सफाई, वृहद वृक्षारोपण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट एवं पालीथीन तथा थर्माकोल मुक्ति् अभ्यिन घाटों, धार्मिक स्थलों , पर्यटक स्थलों एवं ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक जगहों एवं मजरों में दीवाल लेखन, ग्राम पंचायतों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रैली, संगोष्ठी वं कैण्डिल मार्च, तथा जन जागरूकता अभ्यिन, नारा लेखन, पीएचसी एवं सीएचसी पर आधारभूत सुविधाओं का निर्माण एवं मरम्मत, शाटों की सफाई, ग्राम पंचयतों में स्थित तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सफाई , रैन वाटर हार्वेस्टिंग आदि जन संचयन की कार्य, खेल मैदान का विकास आदि कार्यक्रम अलग-अलग तिथियां निर्धाकर कर कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज इसी अभ्यिन के शुभारम्भ में प्रथम दिन गंगा के किनारे वाले अलग-अलग ग्राम पंचायतों में अधिकारियों के द्वारा सफाइ की जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये प्र्रत्ये ग्राम पंचायत में कम से 25-25 सफाई कर्मचारियों को सफाई किट यथा फावडा, झाडू, कटवासा एवं झउवा उनके तैनाती विकास ख्ंडों में करेगें तथा प्रधान एवं सचिव के द्वारा उन ग्राम पंचयातों में 25-25 नग बोरी की व्यवस्था की गयी है जिससे कचरा उठाकर उसी बोरी में डालक एक स्थान कर इकट्ठा कर उसे अपशिष्ट किया जा सके। इस दौरान गांव के अधिकांश लोग भी उपस्थित रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।