विन्ध्य न्यूज़, अहरौरा।
अहरौरा थाना क्षेत्र के जमुई रोड पर जसवा गांव के पास मंगलवार को सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत एव एक के घायल होने के बाद सड़क पर ईट पत्थर रख करके सड़क जाम करने वालो के विरुद्ध पुलिस ने बुधवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज किये जाने की जानकारी होते ही सड़क जाम करने वालो में हडकंप मच गया हैं। कई पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के चक्कर में घर छोड़ करके फरार हो गये हैं।
बता दे की जसवा गांव के पास सोनभद्र से चुनार जा रही ट्रक की चपेट में आने अपने गाव रामपुर ढबही से मोटरसाइकिल से सिलेंडर लेकर गैस लेनी कें लिये अहरौरा जा रहे दो लड़के ट्रक की चपेट में आ गये थे। जिसमे दोनो गंभीर रूप से घायल हो जिनको उपचार कें लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया, जहां इलाज कें दौरान अमितेस की मौत हो गयी और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार ट्रामा सेन्टर वाराणसी में चल रहा हैं।
घटना कें बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, जिनको पुलिस ने समझाबुझाकर जाम समाप्त कराया था, लेकिन बुधवार को पुलिस ने सड़क जाम करने वालो कें ऊपर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस कें इस कार्यवाई की लोगो द्वारा आलोचना की जा रही हैं।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।