मिर्जापुर

आगामी पर्व व अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज 
आगामी त्योहार दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा व छठ पूजा के मद्देनजर की गयी पीस कमेटी की बैठक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लाश के साथ त्योहार मनाने की अपील की गयी।  समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। आगामी त्योहार दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा व छठ पूजा के मद्देनजर समस्त क्षेत्रवासियों को त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लाश के साथ मनाने की अपील की गयी। पुलिस का सहयोग करने हेतु उपस्थित ग्राम प्रधान/सभासद/क्षेत्रपंचायत सदस्य/जनप्रतिनिधि को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गयी। जनपद के किसी भी क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाई जाती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे की कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो सके और जिसका ससमय निवारण किया जा सके। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया (व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्वीटर, इनस्टाग्राम इत्यादि) पर किसी भी  प्रकार का असामाजिक/समप्रदायिक/भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें, जिससे की जनपद की शांति/ कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो।
थाना कोतवाली शहर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, थाना प्रभारी द्वारा एवं थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के सभी चौकियों पर चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी।
थाना कोतवाली कटरा पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, थाना प्रभारी* द्वारा एवं थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के सभी चौकियों पर चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी। थाना विन्ध्याचल पर थाना प्रभारी द्वारा एवं चौकी धाम द्वारा तिवारीपुर गांव में पीस कमेटी की बैठक की गयी।
थाना कोतवाली देहात पर क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी द्वारा एवं सभी चौकियों पर चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी। थाना चील्ह पर थाना प्रभारी द्वारा एवं चौकी टेढ़वा, चेतगंज में चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी। थाना कछवां पर थाना प्रभारी द्वारा ग्राम चौकीदारो की मीटिंग एवं चौकी कस्बा, भैसा, जमुआ पर चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी।  थाना पड़री पर थाना प्रभारी द्वारा एवं चौकी पैड़ापुर पर चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी। थाना चुनार पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, थाना प्रभारी द्वारा एवं सभी चौकियों पर चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी। थाना अदलहाट पर क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी* द्वारा एवं चौकी नरायनपुर में चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी। थाना जमालपुर पर क्षेत्राधिकारी चुनार, थानाध्यक्ष द्वारा एवं सभी चौकियों पर चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी।
थाना लालगंज पर क्षेत्राधिकारी लालगंज,थाना प्रभारी द्वारा एवं सभी चौकियों पर चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी। थाना हलिया अन्तर्गत चौकी ड्रमण्डगंज व मतवार पर थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी। थाना जिगना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी।
थाना अहरौरा पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, थाना प्रभारी द्वारा चौकियों पर चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी। थाना मड़िहान अन्तर्गत चौकी राजगढ़ पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी द्वारा एवं चौकी पटेहरा, धौरहा पर चौकी प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गयी। अहरौरा संवाददाता के अनुसार थाना परिसर में आगामी त्यौहार दीपावली, छठ पुजा, बेचू बीर बाबा मेला,   अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद पर आने वाले फैसले के दृष्टिगत  शनिवार शाम 4:00 बजे बजे पीस कमेटी की मीटिंग रखी  गई थी बैठक को एस डी एम चुनार जंगबहादुर यादव व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रमाकानंत सिह ने संयुक्त रुप से सम्बोधन किया उन्होने कहा आगामी पर्व व अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को देखते हुए हमें आपसी सौहार्द बनाए रखना है वही थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अंतर प्रांतीय बेचू बीर मेले को लेकर अपने विभागीय अधीनस्थों से विचार विमर्श करते हुए डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सदस्यों के साथ भी मेला में सहयोग करने व आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह कि कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासनिक अमले को अलर्ट  रहने की हिदायत दी वहीं बैठक में नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे बैठक में मुख्य रुप से बेचू बीर मेला के पुजारी बृजभूषण यादव रोशन लाल यादव त्रिलोकीनाथ केसरी अनिल केसरी विवेक मौर्य सभासद सिद्धार्थ सिंह अरविंद पटेल इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी के सदर साकिर खान बबलू हाजी हनीफ अंसारी सलीम अंसारी, डाअशोक शर्मा,शिवमुरत ,रशीद खा   समेत संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!