मिर्जापुर।
विंध्याचल के संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि त्यौहार को सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया गया। आपसी भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा। थाना परिसर में विंध्याचल क्षेत्र के विभिन्न समुदाय के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए, सभी लोगों से त्योहार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा गया। पटाखा व्यवसायियों को निर्देशित किया गया कि निश्चित स्थान पर पटाखा की बिक्री करें। दीपावली भाईचारे का त्यौहार है, सभी को मिलजुलकर मनाने का प्रयास करना चाहिए। विंध्याचल में प्राचीन समय से कौड़ी पर मिठाई के लिए जुआ का खेल होता है। इस परंपरा को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की नसीहत दी गई। कहाकि डाला छठ पर गंगा घाटों पर पुलिस की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। क्षेत्र में पुलिस गश्त पर लोगों ने जोड़ दिया। थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि गस्त को तीन शिफ्ट में बांट दिया गया है। रात्रि से लेकर प्रातः काल तक पुलिस की गश्त कस्बे में क्षेत्र में रहेगी। बैठक में डॉ राजेश मिश्रा, संगम लाल त्रिपाठी, लालजी वर्मा, शिव बली यादव, गुरुदत्त त्रिपाठी, महेन्द्र पाण्डेय, भास्कर भट्ट, पंडा समाज के मंत्री भानु पाठक आदि सहित सभी वर्ग के गणमान्य लोग उपस्थित थे।