मडिहान (मिर्जापर)
मडिहान थाना क्षेत्र के सुंगापाख गांव में शनिवार की रात पशु तस्करो ने अचानक धावा बोल दिया और सुरेश दुबे के घर के पीछे खूंटे से बंधी भैस छोड़ने लगे, तभी पशुपालक की नीद अचानक खुल गई और पशु तस्करो से भीड़ गया दोनों के वीच हाथापाही होने लगी शोर शराबा सुनकर पड़ोसी भी घर के बाहर निकल आये अपने को घिरता देख पशु तस्कर भाग निकले। वही अमोई गांव में फुलौरी कोल की खूंटे से बंधी भैस उठा ले गए। तीसरी घटना मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग स्थित देहात कोतवाली क्षेत्र के कोटवा पाण्डेय की है, जहा गांव निवासी अवधेश विश्वकर्मा की भैंस घर के सामने सड़क किनारे खूंटे में बंधी थी। देर रात सड़क किनारे पिकअप खड़ी कर बदमाश भैंस लादने लगे। शोरगुल होने पर पड़ोसियों में जागरण हो गया। घर से बाहर निकलकर देखा तो बात समझ मे आ गयी। चोर पिकअप पर भैंस लादने का प्रयास कर रहे थे। इधर ग्रामीणों ने बदमाशों पर ईंट पत्थर चलाने लगे। मौका पाकर चोर भैंस छोड़कर भाग निकले। लगातार हो रही पशुओं की चोरी से पशुपालको का चैन छिनता जा रहा है।दहशत में जीने को मजबूर है। रात्रिकालीन पुलिस की गस्त से भी चोरियां नही रुक पा रही है। जिससे पशुपालको में आक्रोश व्याप्त है।