घटना दुर्घटना

चिकित्सक की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम

0 बिना जानकारी के ऑपरेशन करने और इलाज में लापरवाही बरतने का परिजनों ने लगाया आरोप

0 मुआवजा देने सहित हॉस्पिटल का पंजीकरण रद्द करने की मांग कर रहे थे परिजन

मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़

जिले के चुनार कोतवाली अंतर्गत कैलहट स्थित नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती गर्भवती महिला की सोमवार को देर रात मौत हो गई। चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह मिर्जापुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। घंटों जाम चलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया और आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित मौर्य पुत्र अगनु मौर्य निवासी कैलहट पचेवरा थाना चुनार मिर्जापुर ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है कि उसने अपने प्रेग्नेंट पत्नी पूजा मौर्य को उपचार हेतु नवजीवन हॉस्पिटल कैलहट में 2 नवंबर को भर्ती कराया था। इलाज के दौरान 4 नवंबर को रात्रि 21:30 बजे उनकी पत्नी पूजा मौर्य उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गई। रोहित द्वारा अस्पताल के तथाकथित डॉक्टर के ऊपर बिना जानकारी के ऑपरेशन करने और लापरवाही बरतने से मृत्यु हो जाने का आरोप लगाकर मंगलवार को सुबह समय लगभग 7:00 बजे मिर्जापुर से नारायणपुर मार्ग पर कैलहट बाजार के पास अन्य ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया।

जाम लगा रहे परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन के दौरान किसी नस के कट जाने से ब्लड नहीं रुक पा रहा था, तो डॉक्टर ने अन्यत्र जगह के लिए रेफर कर दिया, किंतु महिला की हालत बिगड़ती देख घरवालों ने पुन: हॉस्पिटल लाया तथा मौत हो गई।  उसके बाद घरवालों ने नवजीवन हॉस्पिटल के सामने रोड पर शव को रखकर रोड जाम कर दिया। तत्पश्चात हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची तथा वार्ता होने के बाद शव को पोस्टमार्टम ले जाया गया। पीड़ित परिवार का मांग रहा कि उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाए तथा हॉस्पिटल का पंजीकरण रद्द करके हॉस्पिटल को बंद किया जाए, क्योंकि इस तरह की घटनाएं अनेकों बार  हो चुकी है।  मौके पर जाकर क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी चुनार सहित भारी पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर समझा-बुझाकर जाम समाप्त करा कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!