0 राजपुर प्रधान ने डोगंल लगाकर चार लाख पचहत्तर हजार रुपये निकाल लेने का सचिव पर लगाया आरोप
0 सीडीओ ने शाम तक ग्राम पंचायत के खाते में धनराशि जमा करने का निर्देश दिया
0 पीडब्ल्यूडी एक्सईएन देवपाल को हलिया में सड़क निर्माण के लिए दिया निर्देश
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
हलिया थाना परिसर में सोमवार को सीडीओ प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों ने जन चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत हलिया, उंटी, मुडपेली गजरिया, वैधा, मटिहरा, थोथा, भटपुरवा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए टीम को रवना किया। सीडीओ ने कहाकि ग्राम प्रधान डोंगल अपने पास ही रखें, सचिव को नहीं देने को कहा। उंटी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति के उपर नवीन परती के जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया, जिस पर सीडीओ ने एसओसी चकबंदी को टीम के साथ मौके पर जाकर रिपोर्ट देने की बात कही और टीम को रवना किया गया। ग्राम प्रधान राजपुर रविशंकर द्वारा सचिव के उपर डोगंल लगाकर चार लाख पच्चहतर हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया, जिस पर सीडीओ ने तत्काल सचिव अखिलेश दूबे को मौके पर बुलाकर कडी फटकार लगाते हुए तत्काल चार लाख पच्चहतर हजार रुपये ग्राम पंचायत के खाते में मैटेरियल का पैसा जमा करने को कहा तथा यह भी कहा कि अगर शाम तक पैसा ग्राम पंचायत के खाते में नही पंहुचा, तो एफआईआर की कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत थोथा के ग्राम प्रधान सलीम तथा ग्राम पंचायत राजपुर के ग्राम प्रधान केवला प्रसाद ने सचिव अखिलेश दूबे पर डोंगल अपने पास रखने का आरोप लगाया। जिस पर सीडीओ ने तत्काल डोगंल वापस दिलाने के लिए एडीओ पंचायत को निर्देश दिया। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास शौचालय सहित पेंशन की शिकायत ग्रामीणों ने किया। टीम चौपाल समाप्ति के बाद ग्राम हलिया बाजार का स्थानीय निरिक्षण कर पीडब्लूडी एक्सईएन देवपाल वर्मा को कहाकी श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत एक करोड़ रूपये के ज्यादा धन से शौचालय, स्टैंड, टैपिंग रोड इन्टरलाकिग का कार्य कराने को कहा। सीडीओ ने यह भी कहा कि धन की और जरूरत होगी, तो दिया जाएगा। ग्राम पंचायत गजरिया मे स्थलीय निरीक्षण कर 52 विघे ग्राम सभा की जमीन का सिमांकन कराते हुए गरीबों को नियमानुसार पट्टा देने के लिए तहसीलदार से कहाँ इसे बाद चौपाल मे जन समस्याओं को सुना। उपजिलाधिकारी लालगंज ने बताया की प्रमुख सचिव की शिकायत में एक ब्यक्ति तीन तीन शिकायत किया है। इसलिए कूल 13 सिकायते है, जिनकी जांच कराई जा रही है। कोटा शिवप्रताप में तालाब पर अतिक्रमण की सिकायत के बगावत कानून गो सूर्यबली को पुर्ण अभिलेख उपस्थित करने को कहा । इस दौरान सीएमओ ओपी तिवारी, एसडीएम शिव प्रसाद, एडीएम यूपी सिंह, तहसीलदार सुनील कुमार खंड विकास अधिकारी नन्द लाल, एडिओ पंचायत प्रमोद कुमार सहित जिले के अधिकारी, ब्लाक व तहसील कर्मी मौजूद रहे।