एजुकेशन

डैफोडिल्स के वार्षिकोत्सव में नौ रसों से सराबोर हुए दर्शक

 विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

साहित्य के नौ रसों को मानवीय जीवन में घोलकर नव नव रंगों की बौछार करती सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी दर्शक सराबोर हो उठे। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में स्कूल के 26 वें वार्षिक समारोह के अवसर पर लोहिया तालाब, नारघाट एवं संकटमोचन तीनों शाखाओं के नौनिहालों से लेकर किशोर बच्चों तक श्रृंगार, वीर, हास्य, अद्भुत, भयानक, करुड़ तथा सांत रसों पर आधारित मनोहारी एवं रोमांचित करने वाली प्रस्तुतियों से दर्शकों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।
प्रस्तुतियों में मनोरंजन के साथ माननीय संवेदना को झकझोर ने वाले गहरे संदेश भी थे। सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना को जगाने वाले कई कार्यक्रमों ने दर्शकों को वाह-वाह करने पर विवश कर दिया। पूरा स्कूल रोशनी से नहाया हुआ था। साज सज्जा ने भी लोगों को काफी आकर्षित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन डॉक्टर T भाटिया एवं बी सैनी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, तो वहीं अतिथियों का स्वागत स्काउट गाइड के म्यूजिकल ग्रुप के साथ किया गया। भगवान गणेश की वंदना के पश्चात बच्चों द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति अत्यंत शानदार रही। नभ, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी सभी पंच तत्वों से ब्रह्मांड की रचना हुई है। इस प्रकार हमारा शरीर भी इन्हीं पांच तत्वों से बना है। इन पंचतत्व पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति एक नए अंदाज में हुई, जिसने दर्शकों को बहुत ही प्रभावित किया। जंगल थीम के अंतर्गत निकटता का संदेश बच्चों द्वारा दिया गया। बच्चों की दुनिया अपने ढंग की अलग दुनिया होती है, वहां निश्चितता एवं भोलापन होता है।
अलादीन पर केंद्रित प्रस्तुति कुछ ऐसी ही अद्भुत रस से सराबोर रही।  एलियन डांस को देखकर लोग तालियां बजाने से नहीं चूके। वीर रस से ओतप्रोत कार्यक्रम में सैनिकों की वीरता एवं उनके बलिदान को याद किया गया तो वही बाहुबली की प्रस्तुति भी काफी शानदार रही। बच्चों द्वारा अतुल्य भारत की प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय रही। शांति एवं निस्तब्धता को तोड़ते हुए हास्य
रस के प्रस्तुतीकरण से सभी के चेहरे खिल उठे। होठों पर मुस्कान थिरक उठी और लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। श्रृंगार रस के तहत प्राचीन एवं आधुनिक शैली को मिलाकर कथक की प्रस्तुति अत्यंत सरस रही। भयानक रस के अंतर्गत प्लास्टिक के अधिकतम उपयोग की भयावहता को दर्शाया गया तथा नशे की प्रवृत्ति से बचने का संदेश दिया गया‌‌। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भूतनाथ की पार्टी की प्रस्तुति भी काफी अनोखी रही। भक्ति रस द्वारा सभी धर्मों के प्रति सहज एवं समान भाव रखने की प्रेरणा दी गई।
अर्धनारीश्वर के साथ ही स्टैचू नृत्य की भी खूब सराहना की गई। मानस के अंतर्गत नारी जाति को माननीय संवेदना के आधार पर सम्मान देने का संदेश दिया गया और अंत में शांत रस के तहत विश्व शांति के लिए सभी का आह्वान किया गया। वन्य जीव जंतुओं की हत्या न करने का भी संदेश देकर पर्यावरण सुरक्षा पर बल दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हेड बाय आशुतोष, प्रांशु, मीका,  यस,  वंशिका आदि ने किया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, साहिबा सिंह,  कषिका सिंह, प्रधानाचार्य कंचन श्रीवास्तव ने अध्यापकों एवं आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनकी सराहना की एवं सभी अध्यापकों को धन्यवाद दिया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!