विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नगर के युसूफ इमाम जूनियर हाई स्कूल बाग कुंजलगीर इमामबाड़ा मिर्जापुर के ग्राउंड में फन पार्क डिजनीलैंड मेला पूरी तरह से तीसरी आंख की निगहबानी में है। मगर समेत जिले के सुदूर अंचलों से आने वाली भीड़ भाड़ को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं सुरक्षा का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर मेला क्षेत्र में 8 सीसी कैमरे लगाकर सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है। फन पार्क विथ डिज्नीलैंड के आयोजक प्रकाश गुप्ता ने बताया कि संध्या 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक जनपद मिर्जापुर वासियों के लिए मनोरंजन का यह कार्यक्रम से लोग आनंदित हो रहे हैं। आयोजक ने बताया कि लोग अक्सर एस्सेल वर्ल्ड जैसा मजा अपने शहर में लेना चाहते थे लेकिन अब यह सपना साकार होने जैसा है। बच्चों के आकर्षण के लिए मुंबई का फेमस चिल्ड्रन वार वेटिंग की व्यवस्था की गई है, बच्चों द्वारा इसका भरपूर आनंद लिया जा रहा है। इस मेले में मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं जिनमें टोरा टोरा, ब्रेक डांस ,जॉइंट व्हील ,सेलेंबो ,मेरी कोलंबस, ड्रैगन ट्रेन ,एरोप्लेन ,मिनी ट्रेन, धूम बाइक, मिकी माउस ,किड्स राइट ,किड्स वाटर पार्क जनसामान्य के साथ-साथ बूढ़े बच्चे और जवान सभी आनन्द ले रहे हैं। कई प्रकार के झूले मौजूद हैं, जो मिर्जापुर के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। साथ ही साथ झूला जुड़ने के पश्चात लोग खरीदारी भी कर सकते हैं। यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टालों को लगाया जाएगा जिसमें देश के विभिन्न जनपदों की मुख्य चीजों के साथ साथ खाने और पहनने के लिए भी परिधानों के अलावा दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली तमाम वस्तुएं आकर्षक दाम पर खरीदा जा रहा है। मेले के मैनेजर ने बताया कि भारत के कोने-कोने से आए हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी खिलौना राजस्थानी कंगन परिधान एवं आचार मुंबई के फैंसी चप्पल जूते पर्स बैग आदि आवश्यकता के अनुरूप लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। भारतीय व्यंजन एवं चाइनीस फास्ट फूड के साथ भेलपुरी कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम का भी लुत्फ उठा रहे हैं।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।