0 गिट्टी लदे ओवरलोड 9 ट्रकों को किया सीज, 7 ट्रकों का चालान
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ला एवं जिले के वीडियो राम सागर के नेतृत्व में बुधवार को ओवरलोडिंग के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गिट्टी लदे ओवरलोड 9 ट्रकों को सीज करते हुए 7 ट्रकों का चालान किया गया।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर जिले की सड़कों पर ओवरलोड पाषाण आईटम लदे ट्रकों के आवागमन को रोकने के सख्त निर्देश आरटीओ एवं मातहत अधिकारियों को दे रखा है। जिसके मद्देनजर बुधवार को एआरटीओ प्रशासन रवि कांत शुक्ला एवं राम सागर ने ब्लॉक कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा अदलहट मड़िहान थाना क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया अभियान के दौरान कुल 9 ट्रक पकड़ कर राजकार्य होने पर किए गए जबकि 7 लोगों का चालान भी किया गया जिले के विभिन्न थानों में कब्जे में दिए गए। आरटीओ प्रशासन के इस कार्रवाई से ओवरलोड ट्रक मालिकों एवं संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ला ने बताया कि ओवरलोडिंग ट्रको के खिलाफ चीन अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने ट्रक ऑपरेटर को चेताया है कि निर्धारित मात्रा में ही सामग्री लादकर परिवहन करें, अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। साथ ही साथ बताया कि सप्ताह में 2 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट का चेकिंग अभियान भी परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जिसके तहत हेलमेट बिना सीट बेल्ट विभिन्न वाहनों का चालान किया जा रहा है।