विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
गुरुवार को सायं चौकी प्रभारी भरूहना थाना कोतवाली देहात मय हमराह गश्त/चेकिंग के दौरान जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली कुछ पशु तस्कर डीसीएम से बरौधा कचार, भरूहना चौकी होते हुए चुनार के रास्ते से बिहार जा रहे है गाड़ी के सामने शीशे के ऊपर हेड पर या वारिस लिखा है, इस सूचना पर चौकी प्रभारी भरूहना द्वारा रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास चेकिंग की जाने लगी और कुछ देर बाद डीसीएम दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर डीसीएम चालक द्वारा गाड़ी की गति तेज कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करनें पर डीसीएम को आमघाट रेलवे क्रासिंग के पास छोड़ कर भाग गये, उक्त डीसीएम की तलाशी लेने पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 12 राशि गोवंश बरामद हुए, इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु.अ.सं.-336/19 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मेें उपनिरीक्षक अतुल कुमार पटेल चौकी प्रभारी भरूहना,का. राहुल प्रताप सिंह चौकी भरूहना, का. मुकेश गौड़ चौकी भरूहना थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर शाािल रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।