० करसड़ा मिडिल स्कूल में पुस्तकालय का शुभारंभ करके जिले में किया उद्घाटन
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नोबेल पुरस्कार प्राप्त जन सरोकार से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के संगठन गुडवेव इंडिया द्वारा बच्चों को मुकम्मल शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित कर रहा है। करसड़ा मिडिल स्कूल में पुस्तकालय का शुभारंभ कर जिले में इसकी शुरुआत की गई। बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम अन्तर्गत मझवा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करसड़ा में शुक्रवार को पुस्तकालय का शुभारंभ सहायक मैनेजर जयप्रकाश, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र गौंड और स्कूल के प्रधानाचार्य रामनरेश मौर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर बच्चो को संबोधित करते हुए गुडेव इंडिया के क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य एवं भोलानाथ ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा नियमित स्कूल आए और उसे बेहतर शिक्षा मिले जिसमें पुस्तकालय बहुत ही महत्वपूर्व भूमिका निभाएगा और इससे बच्चों को नयी – नयी चीजें सीखने को मिलेगी। पुस्तकों में बाल गीत, बाल साहित्य, कविता, नाटक चुटकुले आदि की कूल 200 पुस्तकें गुडवेव इंडिया द्वारा विद्यालय को नि:शुल्क प्रदान की गयी। जिससे बच्चों की रुचि शिक्षा में बनी रहे। इसी प्रकार गुडवीव इंडिया की ओर से सहायक मैनेजर जयप्रकाश ने बताया कि करसड़ा , सेमरी, रामापुर और गोवर्धनपुर के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। जिससे बच्चों को किताबों के रूप में एक सच्चा साथी मिल सके जो उन्हें नई – नई जानकारी दे सके। इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों सहित सभी बच्चे और गुडवीव से अनीता मौर्या, इन्दु देवी और नंदनी मौर्या उपस्थित रहीं।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।