एजुकेशन

‘कौन बनेगा पैशनेट’: सफलताओं के पीछे कठिनाइयों एवं दुश्वारियों का सामना करने की बच्चों ने दी हिम्मत

0 सनबीम स्कूल मिर्जापुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

सिटी विकासखंड अंतर्गत रामघाट स्थित सनबीम स्कूल मिर्जापुर का वार्षिकोत्सव एक नई थीम ‘कौन बनेगा पैशनेट’ के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एडमिनिस्ट्रेशन आफ सनबीम वूमेंस कॉलेज मधुलिका सिंह एवं उप प्रधानाचार्य सनबीम सनसिटी वाराणसी सरिता राव ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक पीयूष श्रीवास्तव रहे।

        वार्षिकोत्सव के दौरान छोटे-छोटे बच्चे पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, मिस मैरी कॉम, महेंद्र सिंह धोनी, रितेश अग्रवाल, किशोर कुमार व अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियतों के जीवन की सफलताओं के पीछे कठिनाइयों एवं दुश्वारियों का सामना करने की हिम्मत के साथ अपने पथ पर अग्रसर होने से संबंधित छोटे-छोटे नाटकों के माध्यम से दर्शकों को पैशनेट बनने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि सनबीम स्कूल मिर्जापुर अपने रोजमर्रा के पठन-पाठन में बच्चों को उत्साहित करने के लिए बहुत से अनूठे कार्यक्रम चलाता आ रहा है। जिसके फलस्वरूप यहां के बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी अपने जीवन के प्रति उत्साहित होकर सर्वांगीण विकास की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।
कालक्रम में विद्यालय में पैशनेट एवं मोस्ट पैशनेट छात्रों की एक सूची जारी की। वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने गीत, नृत्य, नाटक आदि की मोहक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गुड मॉर्निंग, बी हैप्पी, शेप ऑफ़ यू, नेवर गिव अप, शकीरा डांस आदि को देखकर एवं सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गए। वहीं दूसरी तरफ बच्चों के नाटक कौन बनेगा पैशनेट व मंगल मिशन के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। सभी के प्रति स्कूल के डायरेक्टर सुरेश आहूजा ने कहाकि सनबीम स्कूल मिर्जापुर बच्चों में शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ उन्हें एक सफल नागरिक बनाने के लिए मिशन लेकर चला है और इस मिशन को मिर्जापुर में लगातार पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यालय से समस्त अध्यापकों को एडमिन स्टाफ अभिभावकों तथा सहायक कर्मचारियों ने पूर्णता के साथ सहभागिता की विद्यालय के प्राचार्य महोजीत थे और श्रीमती निधि सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर स्कूल के अमित मिश्रा, संजीव दूबे समेत तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!