0 रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड के तत्वावधान में 150 से अधिक मरीजों का निशुल्क परीक्षण
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रविवार को सुबह रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड के तत्वावधान में जनपद के मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर के लालडिग्गी स्थित गांधी उद्यान पार्क में किया गया। इस दौरान शुगर एवं हीमोग्लोबिन का निशुल्क जांच 150 से अधिक मरीजों का किया गया। जिन लोगों का शुगर बहुत अधिक या बहुत कम था, ऐसे लोगों को चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी गई।
रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड के अध्यक्ष सीएमए पंकज खत्री द्वारा बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति नियमित रूप से व्यायाम करें, सुबह टहले और संतुलित आहार लें, क्योंकि पहला सुख निरोगी काया ही है। बताया कि कहावत है- पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख हो घर में माया। तीजा सुख सुलक्षणा नारी, चौथा सुत हो आज्ञाकारी। इसलिए शरीर का निरोग होना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक मेगा कैंप का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा, जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ उपस्थित होकर मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान मिर्जापुर डायमंड के अध्यक्ष रोटेरियन सीएमए पंकज खत्री के अलावा रोटेरियन के के पांडे, रोटेरियन इंदू गुप्ता, रोटेरियन आफाक अहमद, आनंद केसरी, अशोक जायसवाल, राजेश तिवारी, सरजीत सिंह, सचिव आशुतोष सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड के सचिव रोटेरियन आशुतोष सोनी द्वारा उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।