पडताल

पुलिस अधीक्षक ने किया जमालपुर थाना और नारायणपुर डवक चौकी का निरीक्षण

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा जमालपुर थाना सहित चौकी नरायनपुर और डवट का औचक निरीक्षण सोमवार को किया गया। मातहत अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।   थाना अदलहाट क्षेत्र के चौकी नरायनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मेस, बैरक, कार्यालय को चेक किया गया तथा साफ-सफाई हेतु निर्देशित करते हुए चौकी प्रभारी को चौकी पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करनें के लिए भी निर्देशित किया गया । यहां से निकलकर पुलिस अधीक्षक खाना जमालपुर जहां थाना जमालपुर का औचक निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
              इस दौरान एसपी द्वारा थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे अभिलेखों की जांच की कर, शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, बैरिक आदि का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित कर्मचारीगण की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। कम्प्यूटर कक्ष की चेकिंग के दौरान महोदय द्वारा सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर उपकरणों आदि के रख-रखाव व सुदृढ़ देख-रेख हेतु दिशा-निर्देश दिये गये तथा थाना परिसर में मालों के सही रख-रखाव, निस्तारण तथा साफ-सफाई के लिए भी निर्देशित किया गया। नक्सल क्षेत्र के अन्तर्गत आने के कारण विशेष चौकसी बरतनें व क्षेत्र में लगातार काम्बिंग/ रूटमार्च/ पैदल गश्त करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया।
                तत्पश्चात थाना जमालपुर क्षेत्र के चौकी डबक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बैरक, कार्यालय को चेक किया गया तथा साफ-सफाई हेतु निर्देशित करते हुए चौकी प्रभारी को चौकी पर आने वाले फरियादियों के साथ सदव्यवहार करनें के लिए भी निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा स्थानीय चौकीदारो को अपने-अपने क्षेत्र के गांवो की निगरानी करने व सूचनाओ से सम्बन्धित को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!