विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जीआरपी थाना अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में जीआरपी टीम ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के पास स्थित स्टेशन नाम पट्टिका के पास से मंगलवार को दोपहर में शातिर किस्म के दो जहरखुरान गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जीआरपी टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सोने की अंगूठी चांदी की बिछिया दो आधा दिन राय मोबाइल और 14 सो ₹50 नगद बरामद किए जाने की जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान दी है। बताया जाता है कि जीआरपी थाना प्रभारी उमाशंकर कुशवाहा, जीआरपी चौकी प्रभारी चोपन गिरजा शंकर यादव, उप निरीक्षक अरविंद सिंह, कान्स्टेबल ओमनाथ और कान्स्टेबल उदय सिंह मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दोपहर में चेकिंग कर रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही जीआरपी टीम प्लेटफार्म नं तीन के स्टेशन नाम पट्टीका के निकट पहुंची कि दो शातिर व्यक्ति जो देखने में संदीग्ध लग रहे थे। जीआरपी टीम को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन जीआरपी टीम ने दौड़ाकर पकड़ा तो जमा तलाशी के दौरान उनके पास से सोने की एक अनूठी, चांदी की एक जोड़ी बिछिया, और दो दत एंड्राइड महंगी मोबाइल बरामद करने के साथ ही दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से राजा बाबू पुत्र मुन्नालाल निवासी सबरी फाटक थाना कोतवाली कटरा के पास से 70 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पदार्थ तथा दूसरे गिरफ्तार आरोपी आकाश कुमार सोनी पुत्र गोपाल प्रसाद सोनी निवासी चंदनी खरौंधी झारखंड को 60 ग्राम अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी उमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों के पास से बरामद सामग्रियों की कुल कीमत ₹42500 है जबकि इनके पास यात्रियों से लूटे गए ₹1400 भी बरामद किया गया है। संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है जीआरपी के अनुसार उक्त दोनों ट्रेनों में एवं रेलवे प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों को नशीला पदार्थ देकर उनका सामानों, नकदी व मोबाइल आदि लूट कर चंपत हो जाते हैं।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।