विमलेश अग्रहरि,मिर्जापुर।
सड़कों पर भारी भरकम वाहनों की चेकग कर वाहनों का चालान काटते एवं वाहनों को सीज करते हुए परिवहन अधिकारियों को तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन जब वे सड़क पर निकले और उनका उद्देश्य चलाना उचित करना ना होकर लोगों को जागरूक करना हो तो कितना अच्छा लगता है कि परिवहन विभाग के अधिकारी सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। स्थान स्थान पर एआरटीओ एवं उनके मातहत अधिकारी जागरूकता के लिए सड़क पर निकल चुके हैं और जगह-जगह यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
बुधवार को परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सड़क निर्माण करने वाले विभागों के अधिकारियों, चिकित्सकों, खंड विकास अधिकारियों, ब्लाक प्रमुख एवं प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों के साथ तहसील स्तर पर सड़क सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किए गए। एआरटीओ प्रशासन रविपकांत शुक्ला ने बताया कि प्रमोद कुमार यात्री कर अधिकारी लालगंज तहसील क्षेत्र, रामसागर यात्री कर अधिकारी को मड़िहान तहसील क्षेत्र, ओपी सिंह प्राविधिक निरीक्षक को चुनार तहसील क्षेत्र और पुष्पेंद्र कुमार सिंह को भी चुनार तहसील क्षेत्र में सड़क सुरक्षा संबंधी गोष्ठी का आयोजन करने के लिए भेजा गया। सभी तहसीलों में गोष्ठी का आयोजन करके अधिकारियों ने उपस्थित जनसामान्य को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी ददगये और बताया कि जब हम अपने शरीर की सुरक्षा स्वयं करेंगे तभी हम सड़क पर सुरक्षित चल पाएंगे। एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ल ने लोगों को बताया कि यदि आप सड़क पर यातायात कर रहे हैं, तो ड्राइवर कवच के रूप में हेलमेट का प्रयोग दोपहिया वाहन चालकों करें,साथ-साथ यातायात नियमों का सड़क दुर्घटना में होने वाले वृद्धि में कमी लाई जा सके।
एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ल ने बताया कि 21 नवंबर को नगर समेत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में यातायात सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई जाएगी। जिसके लिए कार्यक्रम प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। शपथ ग्रहण के लिए कार्यक्रम प्रभारी यात्री कर अधिकारी प्रमोद कुमार को एवं कार्यक्रम सह प्रभारी यात्री कर अधिकारी रामसागर, प्राविधिक निरीक्षक ओपी सिंह, प्राविधिक निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार सिंह और प्रवर्तन अमित कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को 11:00 बजे वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें परिवहन विभाग एवं स्वास्थ विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर व्यावसायिक चालकों एवं परिवहन निगम मिर्जापुर चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। कार्यशाला माध्यम से सभी श्रेणी के चालकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की गई है। शिविर के आयोजन के लिए कार्यक्रम प्रभारी पीटीओ प्रमोद कुमार प्राविधिक निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार सिंह सहायक के कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ठीक इसी तरह बसों के चालकों परिचालकों में संबंधी जागरूकता के लिए निगमों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यात्रियों के साथ सद्भाव प्रदर्शित करने तथा वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया जाएगा अरे और चालकों द्वारा यात्रियों के साथ व्यवहार प्रदर्शित करने तथा वाहन चलाते समय मुख्य रूप से बरती जाने वाली सावधानियों अवगत कराया जाएगा इसके लिए भी कृपाकर दुबे सहित उपरोक्त सभी को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है, जबकि 24 मार्च का आयोजन किया गया है जिसमें करेंगे मोबाइल डीलर फाइनेंस कंपनी इंश्योरेंस कंपनियों के सहयोग से बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा 7:00 बजे मार्च निकालकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।