विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
स्थानीय जिला पंचायत सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की जनसुनवाई बुधवार को की गई। इस दौरान मुख्य रूप से जमीनी विवाद, घरेलू हिंसा, बिना तलाक के दूसरी औरत को रखना आदि से संबंधित मामले सुने गए। कुल प्रकरण 11 की संख्या में आए। जिसमें सर्वप्रथम सदस्य द्वारा पिछले महीने में प्राप्त शिकायती पत्रों की समीक्षा की गई और कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया गया। बुधवार को जनसुनवाई में पहुंची सुशीला देवी पत्नी चंदन के केस को संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाने में बात की गई व अगले सुनवाई में दोनों पक्षों को राज्य महिला आयोग के सदस्य के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिए गए। संबंधित प्रकरण में यह संज्ञान में आया है कि सुशीला को उनके पति चंदन निवासी पड़री थाना पडरी द्वारा बिना तलाक दिए किसी अन्य स्त्री के साथ प्रेम प्रसंग की स्थिति महिला द्वारा बताई गई। इसके पश्चात मीरा देवी पुत्र राजेश कुमार निवासी रामपुर थाना लालगंज द्वारा विवाह के संबंध में धोखाधड़ी का शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया जिसका सदस्य श्रीमती चौधरी द्वारा संज्ञान लेते हुए अगले जनसुनवाई में दोनों पक्षों को उपस्थित होने का आदेश दिया गया। आज के फॉर्म में मुख्य रुप से प्रकाश पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, नायब तहसीलदार उमेश चंद, महिला थाना अध्यक्ष सीमा सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर माया, डॉक्टर मंजू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।