विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
थाना अदलहाट अन्तर्गत ग्राम सभा करहट में सात लाख छियत्तर हजार के लागत से बने नव निर्मित उत्सव भवन का लोकार्पण गुरुवार को विधायक अनुराग सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक अनुराग सिंह ने कहाकि हर गांव में उत्सव भवन की उपयोगिता है। गांव के लोग शादी विवाह आदि तमाम कार्यक्रम इसमें आयोजित कर लाभान्वित होते हैं ।उन्होने कहा कि उत्सव भवन गांव की सम्पत्ति है इसकी देख रेख करना सबकी जिम्मेदारी है। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष नरसिह चौहान व संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया।
उक्त अवसर पर रामजनम कुशवाहा, लक्ष्मण सिह, आलोक सिंह, सुमित जायसवाल, गंगेश्वर सिह, ठिकेदार मन्ना सिंह, खण्ड विकाश अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जेई श्रीनाथ प्रसाद आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
साधन सहकारी समिती संपर्क मार्ग पर जाने वाले मार्ग का लोकार्पण
ग्रामीणों के माँग पर चुनार विधायक अनुराग सिंह ने ग्राम पंचायत धारा के साधन सहकारी समिती संपर्क मार्ग पर जाने वाले मार्ग का लोकार्पण किया। सी सी रोड मार्ग का लागत चार लाख पचहत्तर हजार रूपये से बनी हुई है।
लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप विकास कार्य किया जा रहा है।अंतिम पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।किसानो को किसान सम्मान निधी योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जा रहा है।सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।जमालपुर समिती को धान क्रय केंद्र बनाने की किसानों की मांग पर तत्काल जिलाधिकारी से फोन पर बात कर जल्द ही क्रय केंद्र बनाये जाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान आलोक सिंह, दिनेश सिंह, महेश सिंह, मोतीलाल सिंह, रामजनम कुशवाहा, जोशी पटेल, सुदामा सिंह, जंगबहादुर पटेल, मन्ना सिंह, रामराज सिंह, नितीश सिंह, अखिलेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।