0 रवी किसान गोष्ठी में पराली जलाने का मामला गरमाया
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
विकास खंड राजगढ़ ब्लाक के सभागार में आयोजित रवी किसान गोष्ठी में मुख्य अतिथि रहे प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत कर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुबिधाओ के बारे में बताया, जिस पर किसानों ने पराली जलाने पर मनमाने ढङ्ग से जुर्माना लगाए जाने की समस्या रक्खी।
पूर्व से आयोजित रवी किसान गोष्ठी में राजगढ़, ददरा, नदिहार, कुड़ी, भीटी, लूसा, बघौड़ा, करौदा, कोन भरुहवा, धनासिरिया, भवानीपुर, रामपुर 38, दरवान, सेमरी, जॉगढ़, सहित दो दर्जन गांवों के किसान उपस्थित रहे। जिन्होंने धान क्रय में तहसील द्वारा सत्यापन न होना, अन्य केंद्रों की शुरुआत न होना तथा पराली जलाने पर मनमाना जुर्माना लगाए जाने का मामला उठाया, जिस पर ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि उच्चाधिकारियो से वार्ता कर जल्द ही इसका हल निकाला जावेगा। भाजपा नेता एवं किसान गंगासागर दुबे ने सुझाव दिया कि मड़िहान तहसील क्षेत्र में कुछ ही किसान पराली जलाने वाले हैं। जिन पर जुर्माना मनमाना न लगाकर पहले वार्निंग दी जाय, एक हजार जुर्माना लगाया जाय। जिसका सभी ने स्वागत किया।
उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली बीज, गेंहू, चना, मटर, मसूर, अलसी, के उपलब्ध होने की बात बताई, उप निदेशक कृषि ने फसलों ने लगने वाले रोगों, एवं पाला से बचाव के बारे में किसानों को सम्बोधित कर बताया। इस अवसर पर अखिलेश्वर सिंह, जय प्रकाश सिंह, रामेश्वर सिंह, राजकुमार सिंह, राकेश सिंह, सन्तोष मौर्य, अरुण गिरी व क्षेत्र के तमाम किसान उपस्थित रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।