विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति में 9 सदस्यों को नामित करने की सिफारिश की हैं। श्रीमती पटेल ने इन सदस्यों के चयन में समाज के हर वर्ग के सम्मानित सदस्यों को समिति में शामिल करने की सिफारिश की हैं।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने समिति में पांच ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को शामिल करने की सिफारिश की हैं। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनके अलावा गैर सरकारी संगठन के एक सदस्य को शामिल किया गया है। इनके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग का एक-एक प्रतिनिधि शामिल करने की सिफारिश की गई है।
इन सदस्यों को शामिल किया गया:
ग्राम प्रधान :
रमेश बिंद : बसंत पट्टी, डडवा पकसेड़ा, छानबे
सुनील पटेल: हसरा, मड़िहान, पटेहरा
संतोष कुमार मौर्या : खटकरिया, सेमरा बरहो, राजगढ़ मंजन देवी विश्वकर्मा: गुलालपुर, हर्दी गुलालपुर, पटेहरा गंभीरा देवी पाल : गोड़सर सरपती, कलमा, छानबे
गैर सरकारी संगठन :
हरिशंकर सिंह : भुड़कुड़ा, नारायणपुर
अनुसूचित जाति- जनजाति और महिला वर्ग :
राम आसरे सरोज : पुतलीघर (अनुसूचित जाति)
ब्रजेश कुमार गोंड : गोपालपुर, कलवारी माफी, पटेहरा (अनुसूचित जनजाति)
शांति देवी कोल : हरसड़, हलिया