विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा बाजार में आई एक बारात में दूल्हे को दूसरी शादी करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसपर दूल्हे के पिता के रजामंदी पर उसके छोटे भाई से ददरा में उसी लड़की से शादी कराई गई।
बतादे कि वाराणसी के सुजाबाद, पड़ाव से वारात मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा बाज़ार में गुरुवार के शाम को आई, उसी वक्त दूल्हे की पहली पत्नी अपने दो वर्ष की एक बच्ची के साथ पुलिस लेकर आ धमकी। पुलिस ने द्वारचार लगने के पहले ही पूरे परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो तीन वर्ष पूर्व कोर्ट में शादी करने का मामला प्रकाश में आया, जबकि परिवार की जानकारी में अपने शादीशुदा लड़के की शादी ददरा बाजार निवासी की लड़की से दो लाख नगद, सिकड़ी, घड़ी, अंगूठी के साथ तय की गई। जो कानूनन गलत थी। मड़िहान निरीक्षक राजीव सिंह द्वारा दूल्हे को हिरासत में लेने के बाद उसके पिता ने बारात वापस जाने में बेइज्जती समझते हुए, अपने छोटे लड़के से ददरा की लड़की से शादी कराई, जिससे उसकी दोनों बहुए खुशी खुशी अपने ससुराल विदा हो गई।