विमलेश अग्रहरि,मिर्जापुर ।
पहाड़ी विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़री के प्रांगण में एक दिवसीय 65 वीं बालीबाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उर्जाराज्य मन्त्री रमाशंकर सिंह पटेल रहे है,वही विशिष्ट अतिथियों में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व बेसिक शिक्षाअधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह रहे।आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चलचित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग के लोगो द्वारा माननीयों का माला पहनाकर एवं बैच अलंकरण व कैप लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता में शामिल बच्चो द्वारा मार्च पास्ट व के माध्यम से सलामी दी गई। इसी दौरान ठण्ड की शुरूआत होते ही स्कूली बच्चों को माननीयों द्वारा स्वेटर वितरण भी किया गया। इसके बाद माननीयों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर खेल का शुरुआत किया गया। खेल में विकास खण्ड पहाड़ी के 6 न्यायपंचायतो के 6 विद्यालयों के बच्चे खेल प्रतियोगिता में शामिल रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उर्जाराज्य मन्त्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहां बच्चो में शिक्षा के साथ ही साथ खेल कूद से शारिरिक व मानसिक विकास को बल मिलता है उत्तरप्रदेश सरकार की मंशा है कि बच्चो को विद्यालयो में अच्छे पठन पाठन भोजन व ड्रेस मुहैया कराया जा रहा है जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसी क्रम में आज शनिवार को बच्चों में स्वेटर वितरण किया जा रहा है स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अध्यापक बुद्धजीवी वर्ग में आते है इसलिये बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनको उनके मुकाम को हासिल कराना प्रथम प्राथमिकता है। विगत वर्षों पहले इसी प्राईमरी स्कूल के छात्र डॉक्टर इंजीनियर अध्यापक आदि उचे ऊँचे पदों पर मुकाम हासिल किये है।मुझे इस जनपद की सारी भगौलिक स्थितियों के विषय मे जानकारी है कहाँ पर किस चीज की जरूरत है उसमें बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा रोटी कपड़ा मकान इन नौ बिंदुओं पर प्रदेश सरकार लगातार ढाई वर्षो से काम करते चला आ रहा है।शेष ढाई वर्षों 2022 तक इन बिंदुओं से जुड़े समस्याओं के निदान के लिये हम और हमारी सरकार प्रयत्नशील है। *जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल सम्बोधित करते हुए कहाँ* की ऐसे खेल प्रतियोगिता से बच्चों के अन्दर चाहे वह शिक्षा हो या खेल संस्कार हो उसमें निखार आती है अपने उद्देश्यों व लक्ष्यों को हासिल करना यह बहुत बड़ी बात है ठण्ड की शुरुआत देख जनपद के विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर मुहैया कराने के लिये 2 लाख 80 हजार बच्चो का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें 45 हजार स्वेटर जनपद में आ गया है,जो बच्चों को वितरित किया जा रहा शेष बच्चो को भी दिसम्बर माह के पहले सप्ताह तक वितरित करने के लिये प्रयत्नशील है। *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहाँ* बच्चे देश के भविष्य है इनकी देख रेख शिक्षा दीक्षा शिक्षक व अभिभावक का मूल दायित्व है क्यों कि प्रथम पाठशाला व अन्य सामाजिक जानकारियां शिक्षा संस्कार शिक्षक व अभिभावकों पर निर्भर करता है।इसलिये बच्चों को निखारने का काम सही तरीके से करना चाहिए। *खण्डशिक्षाधिकारी पहाड़ी शशांक शेखर शुक्ल ने* खेल प्रतियोगिता व कार्यक्रम में आये सभी माननीयों एवं अभिभावकों व शिक्षकगण तथा उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जय प्रताप सिंह व नीलकांत पाण्डेय ने किया कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में खण्डविकास अधिकारी पहाड़ी उषा पाल खण्ड शिक्षाधिकारी नगर महेन्द्र मौर्य, पंचदेव सिंह उर्फ नांन्हक सिंह, अखिलेश सिंह जिला कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ गोपाल दुबे प्रवीण तिवारी बृजेन्द्र नारायण सिंह रविकान्त द्विवेदी जिला व्यायाम शिक्षक बालिका प्रदीप दुबे गोपाल केसरवानी राजनाथ तिवारी माताप्रसाद सिंह ब्लाक महामन्त्री दिनेश सिंह राकेश सिंह अभिषेक उपाध्याय राम श्रृंगार उर्मिला सिंह सत्यंवदा जीता शर्मा थानाध्यक्ष मंजय सिंह उपस्थित रहे,संजय सिंह,रामकुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।।