क्राइम कंट्रोल

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर होने वाले अपराधों के बारे में नई दिल्ली से आये साइबर सेक्युरेटी एक्सपर्ट्स ने पुलिस को दिया टिप्स

पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष मे साइबर क्राइम की कार्यशाला का आयोजन कर,पुलिसकर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

आज दिनांक 23.11.2019 को सांय पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में साइबर क्राइम के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी लालगंज,क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन,क्षेत्राधिकारी चुनार सहित जनपद के समस्त थानों के पुलिस कर्मी और पुलिस ऑफिस के अन्य शाखाओं के अधिकारी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया गया, उक्त कार्यशाला में साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों जैसे एटीएम क्लोनिंग और टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इत्यादि अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर होने वाले अपराधों के बारे में नई दिल्ली से आये साइबर सेक्युरेटी एक्सपर्ट दीपक कुमार द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी देकर इनसे बचने के उपाय व साइबर अपराध होने पर तकनिकी साक्ष्य संकलन करने का तरीका और कोई पीड़ित हमारे पुलिस के पास आता तो उसकी कैसे त्वरित सहायता करेगे के बारे मे बताया गया।तथा आनलाइन साइबर ठगी की एक्सपर्ट जाँच विधि,इत्य़ादि के बारे मे जानकारी दी गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!