मिर्जापुर

मड़िहान रोडवेज में मिलेगी यात्रियों को बेहतर सुविधा, एक करोड़ से होगा कायाकल्प

विमलेश अग्रहरि/सुनील गुप्ता, मिर्जापुर.
    विकास खंड पटेहरा कला के देवरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने उपस्थित छात्र छात्राओं को निशुल्क स्वेटर वितरण किया।कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि एक करोड़ रुपए की लागत से मड़िहान रोडवेज का कायाकल्प होगा। सुंदरीकरण के लिए मंजूरी मिल चुकी है। साथ ही सरकार द्वारा बजट भी जिले में भेज दिया गया है। कहा कि पिछली सरकारों में दो दशक तक यात्रियों को बैठने आदि की सुविधाएं नही मिली। न ही रोडबेज परिसर में कभी राजकीय परिवहन विभाग की बस खड़ी हुई। परिसर में गंदगी का अंबार लगा था। साफ सफाई के साथ  रोडबेज परिसर में बस संचालित होने लगी। किन्तु यात्रियों को बैठने तक के लिए जगह नही था। कर्मचारियों के लिए आवास के साथ परिसर का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। विंध्याचल की तरह मड़िहान में भी मॉडल रोडवेज होगा। साथ ही यह भी कहा कि मड़िहान से हमारा पुराना लगाव है इसलिए यहां के विकास में कोई कमी नही आने दिया जाएगा। पेयजल व सिचाई हमारी प्राथमिकता है।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम के पूर्व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया।स्वेटर वितरण कार्यक्रम में उपस्थित191 छात्रों को स्वेटर वितरण किया गया।स्वेटर पाकर गरीब घर के छात्र चहक उठे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, बीईओ राम मिलन यादव, अनिल कुमार सिंह,पंकज सिंह ,रविशंकर शर्मा,आलोक सिंह,लाल साहब,दीपक कुमार,,सुनील सिंह,रामबली सिंह,सुनील अग्रहरी ,राजेश मोदनवालआदि ग्रामीण अभिभावक उपस्थित रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!