विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पंडित मदन मोहन मालवीय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय खोलने के लिए क्या कुछ नहीं किया। आज वही काशी विश्व हिंदू विश्वविद्यालय पूरे एशिया में अपना परचम लहरा रहा है। कुछ ऐसा ही जज्बा रखते हैं मिर्जापुर के मालवीय उपाधि युक्त जगदीश सिंह पटेल। जिन्होंने मड़िहान जैसे दक्षिण क्षेत्र के इलाकों में शिक्षा की अलख जगाते हुए डिग्री कॉलेज, बीटीसी कॉलेज, इंटर कॉलेज व कान्वेंट स्कूल के साथ ही फार्मेसी कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेज आदि खोलकर लोगों को शिक्षा का अवसर प्रदान कर रहे हैं। और अब आयुष्मान हॉस्पिटल खोलने के लिए मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराने के लिए ऐलान किया है।
बताते चलें कि पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाईक से मुलाकात करके उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद वासियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में जल्द ही एक और सौगात देने की अपील की थी। ऐसे में मिर्जापुर में 50 बेड का आयुष अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की अध्यक्ष ने जनपद में 50 बेड के अस्पताल की स्थापना के लिए शुक्रवार को केंद्रीय आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीपद येसो नाईक से मुलाकात करके उनसे नेशनल आयुष मिशन के तहत जनपद में 50 बेड का आयुष अस्पताल स्थापित करने का आग्रह किया था। श्रीमती पटेल ने केंद्रीय मंत्री श्रीफद येसो नाइख से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत सरकार द्वारा नेशनल आयुष मिशन के तहत देश के प्रत्येक जनपद में 50 बेड का अस्पताल के निर्माण की शुरुआत करना एक सराहनीय कदम है। केंद्र सरकार से देश में प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा, केंद्र सरकार के इस पहल से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सुविधाएं और भी मजबूत होगी। जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनाचल क्षेत्र में स्थित मिर्जापुर जनपद काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। जनपद में सुविधाओं को बेहतर करना अति आवश्यक है अतः नेशनल आयुष मिशन के तहत जनपद में 50 बेड की छमता का अस्पताल की स्थापना से जनपद वासियों को काफी लाभ मिलेगा। बता दें कि नेशनल आयुष मिशन के तहत प्रत्येक जिला में स्थापित होने वाले आयुष अस्पताल के निर्माण में ₹160000000 का खर्च आएगा इसका साठ परसेंट धनराशि केंद्र सरकार और 40 परसेंट धनराज राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा इस योजना से लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति झुकाव पड़ेगा। आयुष्मान हॉस्पिटल खोलने के लिए जनपद के मालवीय द्वारा मुफ्त में जमीन देने की एलान के बाद आयुष्मान हॉस्पिटल खोलने की अगली कार्यवाही शुरू हो सकती है।