0 500 करोड़ तक का बजट कराया जाएगा उपलब्ध
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रविवार को सायं स्टेट बैंक चौराहा स्थित प्रशासनिक भवन में जिलाधिकारी ने विंध्य कारीडोर संबंधित बैठक ली। जिसमें ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मौजूद रहे। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सुशिल लाल श्रीवास्तव ने विंध्य कारीडोर संबंधित समस्त जानकारी बैठक में उपस्थित विंध्य पंडा समाज एवं विभागों को अवगत कराया, जिसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य काली डोर की जानकारी दी एवं जिलाधिकारी ने कहाकि मंदिर के सीढ़ी से 50 फीट का परिक्रमा पथ एवं विंध्य क्षेत्र के 13 मार्ग का चौड़ीकरण कर पूरे क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकास करना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसके लिए 13 विभागों को सम्मिलित किया गया है। यह मास्टर प्लान हर हाल में सफल बनाना है विंध्य कारीडोर के हद में आने वाले समस्त लोगों की संपत्ति का मूल्यांकन 2 दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा एवं यह कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि इस योजना में जितना भी खर्च आएगा, उसे सरकार से लिया जाएगा। 350 करोड के प्रोजेक्ट में 500 करोड खर्च होता है तो वह सरकार से लिया जाएगा। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आने वाले मकान एवं दुकान के सर्किल रेट से दोगुना मुआवजा राशि दिया जाएगा। बैठक में विंध्य पंडा समाज के लोगों ने इस विकास कार्य में सहयोग करने के लिए कहा लेकिन परिक्रमा पथ को कम करना एवं पर्याप्त मुआवजा राशि प्रदान करने की बात कहीं। अवनीश मिश्रा ने कहाकि कारीडोर में पूर्ण रुप से जिनकी संपत्ति चली जा रही है उनके लिए सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए जिसके बाद जिलाधिकारी ने बताया कि जिनकी दुकान और मकान पूर्ण रूप से जा रहा है। उनके लिए सरकार ने पुनर्वास की व्यवस्था की है सरकार की तरफ से बनाए जा रहे दुकान और मकान को उन्हें दिया जाएगा । बैठक में उपस्थित पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने विकास कार्य में सहयोग की बात करते हुए कहा कि सरकार जिनकी संपत्ति ले रही है उनको संतुष्ट करें । पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक में परिक्रमा पथ में आने वाले संपूर्ण लोगों की एक बैठक बुलाकर राय लेने की बात कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ,पीडब्ल्यूडी, नगरपालिका विद्युत विभाग, अग्निशमन ,पर्यटन विभाग,विंध्य विकास परिषद के सदस्य राज मिश्र ओर विभूति नारायण मिश्रा, विंध्य पंडा समाज के मंत्री भानु पाठक, शनि दत्त पाठक, गुंजन मिश्रा, अनुज पांडे, मदन भंडारी, राज शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।